एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (NCB) ने बॉलीवुड हस्तियों पर शिंकंजा कंस दिया है. एनसीबी के समन पर आज फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा (Simone Khambatta) और सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) एनसीबी के सामने पेश हुईं. वहीं, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के आने का अभी भी इंतजार है. आपको बता दें कि एनसीबी ने बुधवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सारा अली खान (Sara Ali Khan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. दीपिका को पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है, जबकि सारा और श्रद्धा को शनिवार को पेश होना है.
दरअसल, सुशांत की मौत के बाद सामने आए ड्रग एंगल की तहकीकात करने के लिए एनसीबी इसमें कथित तौर पर शामिल कुछ हस्तियों के साथ पूछताछ कर रही है. जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, खंबाटा सुबह 10:15 बजे के आसपास पूछताछ के लिए एनसीबी के कार्यालय पहुंची और इसके आधे घंटे बाद श्रुति मोदी भी वहां पहुंच गईं.
एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि रकुल को बुधवार को समन जारी किया गया था और गुरुवार सुबह उनके द्वारा इसे स्वीकार भी कर लिया गया. आपको बता दें कि एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी के अनुरोध पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया था, जिसकी जांच चल रही है. ईडी सुशांत सिंह की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही है.
एनसीबी ने अभी तक रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक, सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा, क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर, उड़ता पंजाब के प्रोड्यूसर मधु मंटेना से पूछताछ की है. वहीं, ड्रग्स के मामले में रिया और उनके भाई समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
वहीं, खबर है कि एनसीबी ने मशहूर फिल्मकार करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के निदेशक और कार्यकारी निर्माता क्षितिज रविप्रसाद को फिल्मी हस्तियों से जुड़े ड्रग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. अधिकारियों के मुताबिक क्षितिज के घर या दफ्तर में कोई रेड नहीं डाली गई है और मीडिया में दिखाई जा रही इस तरह की खबरें गलत हैं.
Leave Your Comment