दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नार्कोटिक्ट कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी (NCB) एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है. अब एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ड्रग्स के इस मामले में एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को समन भेजने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि एनसीबी एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 67 के तहत दोनों अभिनेत्रियों को समन भेजेगा. यही नहीं, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाता को भी आने वाले दिनों में एनसीबी समन भेज सकता है. आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड की कई हस्तियों का नाम लिया था, जो ड्रग्स का सेवन करती हैं. रिया की न्यायिक हिरासत 21 सितंबर यानी शनिवार को खत्म हो रही है.
उधर, भायखला जेल में बंद रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. खबरों के मुताबिक रिया ने पूछताछ में बताया है कि सुशांत ने पहली बार सारा अली खान के साथ ड्रग्स की हेवी डोज ली थी. रिया का कहना है कि सुशांत फिल्म 'केदारानाथ' की शूटिंग के दौरान ज्यादा ड्रग्स लेने लगे थे और लॉकडाउन में उनकी लत और बढ़ गई थी. सुशांत और सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' में एक साथ काम किया था. इस फिल्म से ही सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
आपको बता दें कि पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एजेंसी एनसीबी को बड़ी सफलता मिली थी. मुंबई में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने 6 लोगों को पकड़ा था, जिनका संबंध बॉलीवुड के ड्रग्स रैकेट से बताया जा रहा है. अभी तक इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा समेत कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
उधर, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ एम्स का मेडिकल बोर्ड मंगलवार को एक बैठक करेगा. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में एजेंसी और मुंबई गईं CFSL की टीमों की जांच से निकले निष्कर्षों के आधार पर आगे के कदम को लेकर फैसला किया जाएगा.
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, एम्स की फॉरेंसिक टीम एजेंसी की SIT टीम के सदस्यों से दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड इलाके में उनके मुख्यालय में मुलाकात करेगी. इस दौरान सभी रिपोर्ट का अध्ययन करके यह जांच की जाएगी कि क्या सुशांत की मौत के मामले में कोई गड़बड़ी हुई थी.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत की जांच सीबीआई के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी कर रहे हैं.
Leave Your Comment