सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत आत्महत्या थी न कि हत्या, यह बात एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कही है. डॉ गुप्ता के नेतृत्व में ही एम्स के एक पैनल ने सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का पुनर्मूल्यांकन किया है. आपको बता दें कि सुशांत के परिवार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से सुशांत मामले की जांच हत्या के एंगल से करने की गुजारिश की थी. दिवंगत एक्टर 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनके परिवार ने एकट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने और पैसों की हेरा-फेरी का आरोप लगाया है.
इंडिया टुडे ने डॉक्टर के हवाले से कहा है, "सुशांत की मौत सुसाइड का मामला है. हत्या की कोई आशंका नहीं." आपको बता दें कि एम्स के डॉक्टर अपनी रिपोर्ट 29 नवंबर को सीबीआई को सौंप चुके हैं.
इन सबके बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनकी पुरानी तस्वीर के साथ एक मैसेज पोस्ट किया है. उन्होंने ट्विटर पर सुशांत की तस्वीर के साथ लिखा है, "हम जीतेंगे."
We Will Win! 🔱 pic.twitter.com/LZSrqEpBGC
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 3, 2020
इससे पहले मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत के मामले में आत्महत्या का ही केस दर्ज किया था. वहीं, सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने दावा किया था कि एम्स की टीम के एक सदस्य ने उन्हें बताया था कि सुशांत की मौत गला दबाने से हुई थी. उन्होंने कहा था, "एम्स टीम का हिस्सा रहे चिकित्सक ने मुझे बहुत पहले बताया था कि मैंने उन्हें जो तस्वीरें भेजी थीं, वे 200 प्रतिशत इस बात की ओर इशारा करती हैं कि यह गला दबाने से हुई मौत थी, आत्महत्या नहीं."
एम्स के पैनल का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने पहले भी वकील के दावों का खंडन करते हुए कहा था कि वे सिर्फ निशान देखकर कोई नतीजे पर नहीं पहुंच सकते.
डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा था, "सिर्फ गले के निशान और घटनास्थल देखकर इस बात को तय नहीं किया जा सकता कि हत्या हुई है या सुसाइड किया गया. डॉक्टरों के लिए इस आधार पर पता लगाना बहुत मुश्किल है, जबकि आम नागरिकों के लिए असंभव है. किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए शिनाख्त और फोरेंसिक स्पष्टीकरण की जरूरत होती है."
वहीं, रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे का कहना है कि वह पोस्टमॉर्टम के पुनर्मूल्यांकन को लेकर सीबीआई की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "सच बदल नहीं सकता. हमें सीबीआई की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार है."
आपको बता दें कि शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है. लेकिन बाद में सुशांत के परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज की गई और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. इसके बाद शीर्ष अदालत ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रहा है. जांच के दौरान इस केस में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री भी हो गई. एनसीबी ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर चुका है. वहीं, जांच एजेंसी ने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ की है. इन सभी अभिनेत्रियों का फोन भी जब्त किया गया है. खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में एनसीबी बॉलीवुड के ए लिस्टर अभिनेताओं को भी पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है.
Leave Your Comment