×

शिवानंद बोले- नेताओं को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे सुशील मोदी, इसलिए BJP ने काटा पत्ता

Babita Pant

पटना 17 Nov, 2020 02:21 pm

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने मंगलवार को कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से सुशील मोदी (Sushil Modi) का पत्ता काट दिया गया है क्‍योंकि वह दूसरे नेताओं को आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे और वह मीडिया के आकर्षण के भूखे हैं.

शिवानंद के मुताबिक, "सुशील मोदी की भूमिका बीजेपी नेता की कम और नीतीश कुमार के सहयोगी की ज्‍यादा हो गई है. मुझे लगता है कि इसी वजह से बीजेपी ने इस बार उनका पत्ता काट दिया है. वह बीजेपी के दसूरे नेताओं को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. वह हर रोज किसी न किसी विषय पर बोलते रहते थे और अखबारों व टीवी पर आए बिना वह रह नहीं पाते हैं."

आपको बता दें कि बीजेपी के नेता सुशील मोदी को नीतीश कुमार सरकार की नई कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है. वह 2005 से ही बिहार के उपमुख्यमंत्री पद पर काबिज थे. इस बार उनकी जगह तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्‍यमंत्री बनाया गया है.

शिवानंद तिवारी ने कहा, "मेरा उनके साथ कोई बैर नहीं है, वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं. लेकिन उनके व्‍यक्तित्‍व में गहराई की कमी है. मुझे लगता है कि इसी वजह से बीजेपी नेतृत्‍व ने उन्‍हें इस बार कैबिनेट में कोई पोस्‍ट नहीं दी है."

गौरतलब है कि बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन को 125 सीटों के साथ बहुमत मिला है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन को 110 सीट मिली हैं. बिहार में विपक्षी दल आरजेडी को सबसे ज्‍यादा 75 सीट पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई थी. वहीं, बीजेपी को 74 सीट और जेडीयू को 43 सीट हासिल हुईं थीं. 

  • \
Leave Your Comment