×

क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा के साथ लिवइन में रह रही महिला की गोली लगने से संदिग्ध मौत

Abhishek Rastogi

लखनऊ 06 Dec, 2020 09:42 pm

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में 37 वर्षीय महिला ममता सिंह की गोली लगने से मौत हुई है. महिला पिछले कुछ माह से क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल राठौर के साथ ओमेगा ग्रीन अपार्टमेंट में A - 806 नम्बर फ्लैट में रह रही थी. जिस वक्त महिला को गोली लगी उस वक्त राहुल राठौर और उनके नौकर मौजूद थे. 

थाना चिनहट क्षेत्र स्थित ओमेगा ग्रीन अपार्टमेंट के 8वें तल पर  स्थित सब इंस्पेक्टर राहुल राठौर के फ्लैट में सुबह तकरीबन 9.30 बजे गोली की आवाज सुनकर आसपास खलबली मच गई. लोग राहुल के फ्लैट पर पहुंचे तो पता चला कि राहुल के साथ रह रही महिला ममता को गोली लगी है. फौरन उसे निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोली ममता की बाई कनपटी पर लगी थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर फारेंसिक टीम के साथ एडीसीपी पूर्वी कासिम आबिदी और चिनहट पुलिस पहुंची और राहुल राठौर सहित उसके नौकर से पूछताछ शुरू की. 

मृतक ममता सिंह पिछले कुछ माह से राहुल राठौर के साथ लिवइन रिलेशन में उसके इसी फ्लैट में रह रही थी. बताया जा रहा है कि राहुल का अपनी पत्नी से मृतक महिला के रिश्ते को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले हजरतगंज के साइबर सेल पहुचकर हंगामा भी काटा था जिसके बाद राहुल का ट्रांसफर ललितपुर क्राइम ब्रांच में कर दिया गया था. बीते कुछ समय से राहुल छुट्टी पर था. पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके से तमाम साक्ष्य भी इकट्ठा कर जांच के लिए ले गए. 

पुलिस ने वो गन भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजी है जिससे ममता को गोली लगी. अब पुलिस पीएम रिपोर्ट के साथ  बैलेस्टिक रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. आखिर ममता की मौत कैसे हुई? उसकी मौत का क्या राज है? अब ये सुसाइड है या कोई हादसा या फिर कोई बड़ी साजिश... ये पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पायेगा. 

  • \
Leave Your Comment