उत्तर प्रदेश पुलिस में 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिस वालों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का फैलसा किया है. इसके लिए एडीजी स्थापना पीयूष आनंद ने सभी जोन के एडीजी और लखनऊ एवं नोएडा के पुलिस कमिशनर को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि 50 साल से ऊपर के पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग कराई जाये. ये करवाई सिपाही से इंस्पेक्टर पद के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर होगी.
उत्तर प्रदेश में नाकारा और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ सरकार ने करवाई करने का मन पहले ही बना लिया था जिसके बाद अब डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सभी जोन के एडीजी के साथ-साथ लखनऊ एवं नोएडा कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराई जाये. ऐसे में इस कार्रवाई के बाद सूबे में भ्रष्ट और दागी पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय है.
उत्तर प्रदेश पुलिस में 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिस वालों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का फैलसा किया है. #upnews @myogioffice @dgpup pic.twitter.com/g2AxgmH7c5
— The Last Breaking (@thelastbreaking) September 12, 2020
आदेश के मद्देनजर सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर के पद तक के पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के लिए स्क्रीनिंग कराई जाएगी. ऐसे में उन पुलिसवालों की दिक्कते बढेंगी जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं या जिनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. मुख्यालय की तरफ से सूचनाएं एकत्रित कर हेडक्वाटर को सूचित करने का आदेश दिया गया है.
50 साल के पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त किये जाने को लेकर पिछले साल भी आदेश जारी हो चुका है जिसमें कहा गया था कि जिन पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है उनको अनिवार्य सेवानिवृत्त किया जायेगा. दरअसल प्रदेश में पुलिसकर्मियों के ढुलमुल रवैये, नाकारापन, भ्रष्टाचार में लिप्त होने की सूचनाएं मिलने के बाद सरकार की तरफ से ये कदम उठाया गया है.
VIDEO: TOP NEWS OF THE DAY दिनभर की बड़ी खबरें
Leave Your Comment