×

तांडव विवाद: अमेजान प्राइम इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित ने दर्ज कराए बयान, मांगी माफी

Abhishek Rastogi

लखनऊ 23 Feb, 2021 08:50 pm

विवादित वेब सीरीज तांडव (Tandav) में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में निर्माता, निदेशक, लेखक और अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अर्पणा पुरोहित (Aparna Purohit) पर मुकदमा दर्ज किया गया था. ताजा जानकारी के मुताबिक अर्पणा आज लखनऊ पहुंची और उन्‍होंने हजरतगंज कोतवाली में मामले के विवेचक अनिल सिंह के सामने अपने बयान दर्ज कराए.

तकरीबन चार घंटे वो कोतवाली में रहीं, जहां पुलिस ने तमाम सवाल किए और अर्पणा पुरोहित ने अपना पक्ष रखा. विवेचक के सामने अपने बयान दर्ज कराने के बाद बाहर निकली अर्पणा पुरोहित मीडिया के सवालों से बचती दिखाई दीं और बिना कुछ कहे वो कोतवाली से रवाना हो गईं.

अर्पणा ने गलती स्वीकार करते हुए विवेचक के सामने कहा कि तांडव से लोगों की भावनाओं को जो ठेस पहुंची है उसके लिए वो माफ़ी मांगती हैं. इसी के साथ उन्‍होंने यह भी कहा कि वेब सीरीज से पहले ही भी विवादित शॉट्स और डायलॉग हटा दि गए हैं. इस दौरान अर्पणा के साथ उनके कई करीबी लोग भी हजरतगंज कोतवाली पहुंचे. 

इससे पहले हजरतगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे के विवेचक अनिल सिंह पुलिस टीम के साथ मुंबई में तांडव के निर्माता, निदेशक और लेखक के बयान पहले ही दर्ज कर चुके है.

 इस दौरान सभी ने अपनी गलती मानते हुए आम पब्लिक से माफ़ी मांगी थी. लेकिन अमेजान प्राइम इंडिया हेड अर्पणा पुरोहित के बयान नहीं दर्ज हुए थे, जिसे लेकर कोर्ट ने भी नोटिस जारी किया था.

  • \
Leave Your Comment