×

तनिष्क के विज्ञापन पर विवाद, कंगना बोलीं- ये हिन्‍दू धर्म के हित में नहीं"

Alka Kumari

दिल्ली 13 Oct, 2020 07:19 pm

टाटा समूह (TATA Group) के मशहूर ज्‍वेलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) पर देश में लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं. अपने एक नए विज्ञापन को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर रही कंपनी तनिष्क ने सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी के बाद अपने नए विज्ञापन को हटा दिया है. दरअसल, तनिष्क ने अपने प्रमोशन के लिए एक नया विज्ञापन जारी किया था. इसमें दो अलग-अलग समुदायों की शादी (Interfaith Marriage) दिखाई गई है. इस विज्ञापन से लोगों ने ट्विटर पर तनिष्क को ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्विटर पर लगातार  #BoycottTanishq ट्रेंड कर रहा था. इस विरोध को देखते हुए कंपनी ने अब विज्ञापन को ही हटा दिया है.

45 सेकेंड के इस विज्ञापन में एक हिन्‍दू महिला की गोदभराई की रस्म को दिखाया गया था. हिन्‍दू लड़की जिसकी शादी मुस्लिम परिवार में हुई है. मुस्लिम परिवार सभी रस्मों-रिवाजों को हिन्‍दू धर्म के हिसाब से करता दिख रहा है. इस विज्ञापन में गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है, "मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है." इस पर उसकी सास जवाब देती है कि बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न.

इस ऐड को लव जिहाद जैसे टर्म्स को बढ़ावा देने वाला बताया गया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारी विरोध देखने को मिला. अब इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर बेहद ही एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भी आ गई है. कंगना ने भी तनिष्क का विरोध किया है और इस विज्ञापन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "विज्ञापन का जो कॉन्सेप्ट था वो उतना गलत नहीं था जितना उसका एग्जिक्यूशन गलत लगा. एक हिन्‍दू धर्म की लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई. लड़की सहमे हुए स्वर में अपनी सास से पूछ रही है कि ये रस्म तो आप लोग के यहां मानी नहीं जाती है तो फिर क्यों हो रही है. क्या वो उस घर की नहीं है? क्यों उसे ये पूछने की जरूरत पड़ रही है. क्यों वो अपने ही घर में इतनी दबी-दबी सी लग रही है. शर्मनाक."
 

 

एक तरफ जहां तनिष्क को जमकर ट्रोल किया जा रहा है वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने तनिष्क के विज्ञापन पर ट्रोल करने वालों को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने तनिष्क के इस ऐड के सपोर्ट में ट्वीट किया, "हिन्‍दुत्‍व ब्रिगेड ने हिन्‍दू-मुस्लिम एकता को खूबसूरती से दिखाने वाले इस विज्ञापन के चलते तनिष्क का बायकॉट करने की मांग की है. अगर हिन्‍दू-मुस्लिम के एकत्व से उन्हें इतनी दिक्कत है तो वे पूरी दुनिया में हिन्‍दू-मुस्लिम की एकता के प्रतीक भारत का बायकॉट क्यों नहीं कर देते." कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस बायकॉट की आलोचना की है.
 

 

  • \
Leave Your Comment