जुलाई 2021 तक 20 से 25 करोड़ भारतीयों तक कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. ये जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपने साप्ताहिक प्रोग्राम संडे संवाद के दौरान देश से साझा की. कोरोना वैक्सीन से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागिरक को वैक्सीन उपलब्ध हो, ये लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हमारी सरकार रात-दिन काम कर रही है.
#WatchNow the 4th Edition of #SundaySamvaad I’m thankful that so many of you are participating actively in this dialogue and helping to create mass awareness on important issues. @MoHFW_INDIA @moesgoi @IndiaDST @DBTIndia @CSIR_IND @ICMRDELHI https://t.co/yZLot4T0k4
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 4, 2020
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार की योजना 40 से 50 करोड़ COVID-19 वैक्सीन खुराक प्राप्त करने और उपयोग करने की है. राज्यों को अक्टूबर के अंत तक प्राथमिकता के आधार पर जनसंख्या समूहों का विवरण भेजने को कहा गया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और आशा वर्कर्स को सबसे पहले COVID-19 रोग प्रतिरोधक क्षमता उपलब्धा कराना हमारी प्राथमिकता है. इसके बाद पुलिसकर्मियों को वैक्सीन की डोज़ दी जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि राज्यों से वैक्सीन के स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन के अलावा वैक्सीन स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी जानकारी भी मांगी गई है.
आपको बता दें देश में अब तक 65 लाख से ज्यादा केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 940 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. अभी तक देश में कोरोना से 1,01,782 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 9 लाख 39 हजार मरीज़ों का देश के अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. देश में कोरोना से हो रही मौत की औसत दर 1.6% है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा ये भी है कि देश में रिकवरी रेट दुनिया में सबसे बेहतर है.
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 4, 2020
📍Increasing gap between #COVID19 Recovered & Active cases of India (May 04, 2020 to October 4, 2020)👇#StaySafe #IndiaWillWin pic.twitter.com/BToRxVYs9K
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रविवार को बताया कि देश में शनिवार को 11.42 लाख जांच की गईं. अब तक 7.89 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. टेस्टिंग के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. 16 करोड़ टेस्ट के साथ चीन पहले और 11 करोड़ टेस्ट के साथ अमेरिका दूसरे नंबर पर हैं.
📢#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 4, 2020
📍#COVID19 India Tracker
(As on 4 October, 2020, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 65,49,373
➡️Recovered: 55,09,966 (84.1%)👍
➡️Active cases: 9,37,625 (14.3%)
➡️Deaths: 1,01,782 (1.6%)#IndiaFightsCorona#IndiaWillWin#StaySafe
Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/ZZmx1oRRbp
दिल्ली में हालांकि कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है फिर भी राज्य सरकार ने एहतियाती क़दम उठाते हुए राज्य में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रखने का एलान किया है.
Leave Your Comment