×

भारत में जुलाई 2021 तक 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का टारगेट

Fauzia

नई दिल्‍ली 05 Oct, 2020 12:03 am

जुलाई 2021 तक 20 से 25 करोड़ भारतीयों तक कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. ये जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपने साप्ताहिक प्रोग्राम संडे संवाद के दौरान देश से साझा की. कोरोना वैक्सीन से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागिरक को वैक्सीन उपलब्ध हो, ये लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हमारी सरकार रात-दिन काम कर रही है. 

स्वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार की योजना 40 से 50 करोड़ COVID-19 वैक्सीन खुराक प्राप्त करने और उपयोग करने की है. राज्यों को अक्टूबर के अंत तक प्राथमिकता के आधार पर जनसंख्या समूहों का विवरण भेजने को कहा गया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और आशा वर्कर्स को सबसे पहले COVID-19 रोग प्रतिरोधक क्षमता उपलब्धा कराना हमारी प्राथमिकता है. इसके बाद पुलिसकर्मियों को वैक्सीन की डोज़ दी जाएगी. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि राज्‍यों से वैक्सीन के स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन के अलावा वैक्सीन स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी जानकारी भी मांगी गई है.

आपको बता दें देश में अब तक 65 लाख से ज्यादा केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 940 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. अभी तक देश में कोरोना से 1,01,782 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 9 लाख 39 हजार मरीज़ों का देश के अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. देश में कोरोना से हो रही मौत की औसत दर 1.6% है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा ये भी है कि देश में रिकवरी रेट दुनिया में सबसे बेहतर है. 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रविवार को बताया कि देश में शनिवार को 11.42 लाख जांच की गईं. अब तक 7.89 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. टेस्टिंग के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. 16 करोड़ टेस्ट के साथ चीन पहले और 11 करोड़ टेस्‍ट के साथ अमेरिका दूसरे नंबर पर हैं.

दिल्ली में हालांकि कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है फिर भी राज्य सरकार ने एहतियाती क़दम उठाते हुए राज्य में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रखने का एलान किया है.

  • \
Leave Your Comment