बिहार सरकार के एक महीना पूरे होने पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा है. तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूछा है, 'मुख्यमंत्री जी, विपक्ष के तर्कपूर्ण और तथ्यपूर्ण वाजिब सवालों का कभी भी उत्तर नहीं देते क्योंकि उनके पास जवाब ही नहीं होता. अगर विपक्ष का जवाब देने में किसी प्रकार की बची-खुची प्रतिष्ठा का क्षरण होता है तो आप अपनी सरकार के सबसे बड़े सहयोगी, उनके मंत्री और जनप्रतिनिधियों की शंकाओं का ही लोकहित में जवाब दे दिजीए.'
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, 'डकैती, झूठ, लूट, छल, प्रपंच और फ़रेब से बनी बिहार सरकार को आज एक महीना हो गया है. सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और सबसे अधिक मंत्री, विधायक वाली BJP के MP, MLA और मंत्री ही प्रतिदिन अपनी लूटेरी सरकार, CM और पार्टी पर सवाल उठाते है.'
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है आपकी सरकार को एक माह का और समय दे रहे हैं ताकि आप राज्य से बेरोजगारी को खत्म करने और भ्रष्टाचार को मिटाने के दिशा में ठोस कदम उठा सके. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'हमारी पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, कारवाई और रोज़ी-रोटी और स्थाई नौकरी जैसे जनसरोकारी मुद्दों आधारित सकारात्मक राजनीति को कुर्सीवादी लोग कभी नहीं हरा पाएंगे. चोरी की इस नई नवेली सरकार को एक महीने का समय और दे रहे है ताकि वो प्रदेश में फैली रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी को ख़त्म करने, नौजवानों, छात्रों, संविदाकर्मियों और किसानों की माँगों को पूर्ण करने, प्रशासन के कण-कण में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रदेश के कोने-कोने में स्थापित बेतहाशा अपराध को क़ाबू करने की दिशा में ठोस कदम उठा सके.
ज्ञात हो कि बिहार में इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता नीतीश कुमार बीजेपी गठबंधन के साथ पुन: बिहार की गद्दी पर आसन जमाए हैं जबकि राष्ट्रीय जनता दल राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपनी जगह बनाई है. भारतीय जनता पार्टी राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. इससे पहले 2015 में जनता दल यूनाइटेड बीजेपी गठबंधन से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और सत्ता में आई थी लेकिन नीतीश कुमार ने पाला बदलते हुए फिर से बीजेपी के साथ हो लिए और आरजेडी को सत्ता से बेदखल कर दिया.
Leave Your Comment