संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से 18 दिनों के लिए चलेगी. इस सत्र में कोई प्रश्नकाल नहीं होगा. देश के खराब होते आर्थिक एवं सामाजिक हालात के मद्देनजर राहुल गांधी ट्वीटर के जरिए मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. यह हमला आज भी जारी रहा. भारतीय रेलवे ने ट्रेन परिचालन को लेकर एक अच्छी खबर दी. और सुशांत सिंह राजपूत केस का मामल आज भी बना रहा. पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें...
पढ़ें: संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से, नहीं होगा प्रश्नकाल
1. संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 14 सितम्बर से होगी ओर सेशन 18 दिनों तक चलेगा. इस सत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में कुछ बदलाव किए गए हैं. बदलावों के अनुसार मानसून सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा लेकिन शून्य काल रहेगा. लोकसभा पहले दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बैठेगी. शेष दिनों की बैठक दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगी. इसी तरह राज्य सभा पहले दिन यानी 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी लेकिन बाकी दिन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक ही चलेगी. शनिवार और रविवार छुट्टी नहीं होगी. 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक कुल 18 बैठकें होंगी. हालांकि ये बदलाव कोरोना को केंद्र में रखते हुए किए गए हैं, लेकिन इससे विपक्षी पार्टी नाखुश हैं.
इस मसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "संसद सत्र का नोटिफिकेशन ये बता रहा है कि इस बार प्रश्नकाल नहीं होगा. हमें सुरक्षित रखने के नाम पर ये कितना सही है?" अपने अगले ट्वीट में शशि थरूर ने कहा, "संसदीय लोकतंत्र में सरकार से सवाल पूछना एक ऑक्सीजन की तरह है. लेकिन ये सरकार संसद को एक नोटिस बोर्ड की तरह बनाना चाहती है और अपने बहुमत को रबर स्टांप के तौर पर इस्तेमाल कर रही
है. जिस एक तरीके से अकाउंटबिलिटी तय हो रही थी, उसे भी किनारे किया जा रहा है."
1/2 I said four months ago that strongmen leaders would use the excuse of the pandemic to stifle democracy&dissent. The notification for the delayed Parliament session blandly announces there will be no Question Hour. How can this be justified in the name of keeping us safe?
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 2, 2020
वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "सत्र के दौरान सांसदों को 15 दिन पहले ही प्रश्न काल के लिए अपने प्रश्न सब्मिट करना आवश्यक है. सत्र की शुरुआत 14 सितंबर से हो रही है, तो क्या प्रश्न काल कैंसिल हो गया? 1950 से ये पहली बार है जब विपक्ष के सांसद क्या सरकार से सवाल पूछने का अधिकार खो बैठे. जब संसद के समग्र कामकाजी घंटे समान हैं तो फिर प्रश्न काल को क्यों रद्द किया गया? लोकतंत्र की हत्या के लिए महामारी का बहाना बनाया जा रहा है."
MPs required to submit Qs for Question Hour in #Parliament 15 days in advance. Session starts 14 Sept. So Q Hour cancelled ? Oppn MPs lose right to Q govt. A first since 1950 ? Parliament overall working hours remain same so why cancel Q Hour?Pandemic excuse to murder democracy
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) September 2, 2020
2. देश के खराब होते आर्थिक वा सामाजिक हालातों के मद्देनजर राहुल गांधी ट्विटर पर लगातार मोदी सरकार पर हमले बोल रहे है. अब उन्होंने केंद्र से सवाल करते हुए छह मुद्दे उठाए हैं और इसे 'मोदी मेड डिज़ास्टर्स' कहा है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, "भारत मोदी मेड डिज़ास्टर्स के चलते कराह रहा है . GDP में ऐतिहासिक गिरावट- 23.9%, 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, 12 करोड़ नौकरियां खत्म, केंद्र राज्यों को जीएसटी मुआवजा नहीं दे रहा, दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोविड केस और मौतें भारत में हो रही हैं. हमारी सीमाओं पर विदेशी घुसपैठ हो रही है."
India is reeling under Modi-made disasters:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 2, 2020
1. Historic GDP reduction -23.9%
2. Highest Unemployment in 45 yrs
3. 12 Crs job loss
4. Centre not paying States their GST dues
5. Globally highest COVID-19 daily cases and deaths
6. External aggression at our borders
इस ट्वीट के बाद राहुल ने बंगाल विभाजन को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विभाजन की नीति, देश में फूट डालने की नीति (Divide and Rule) और इसके खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई की बात की गई है. राहुल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, "फूट डालो और राज करो एक घिनौनी नीति थी और हमेशा रहेगी. ऐसी सोच को देश ने पहले भी पराजित किया था और आज भी करेगा क्योंकि भाईचारा और सद्भावना हमारे लोकतंत्र की नीव हैं."
3. भारतीय रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे, यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ नई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने वाली है. रेल मंत्रालय के मुताबिक कई स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए राज्य सरकारों से बातचीत भी की जा रही है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि रेलवे कितनी और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे वर्तमान में सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. 22 मार्च से पैसेंजर ट्रेनों, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था.
4. सुशांत सिंह राजपुत मामले में ईडी द्वारा रिया चक्रवर्ती के मोबाइल से मैसेज रिट्रीव करने के बाद ड्रग्स का एंगल सामने आया था. इसकी जांच के लिए दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा की अध्यक्षता में विशेष एनसीबी टीम तैयार की गई थी. टीम में मुंबई के एजेंसी अधिकारी भी शामिल हैं और इसका गठन एनसीबी के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने किया है. अब इस की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स डीलींग मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की है. मुंबई के बांद्रा इलाके से अब्दुल बासित परिहार की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि उसका कनेक्शन सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से था. मिरांडा पर मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के कहने पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है. तस्करी से जुड़े जैद विलात्रा को भी गिरफ्तार किया गया है. जैद पर मुंबई की हाई-प्रोफाइ़ल पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. अब उन पर एजेंसी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत एक मामला दर्ज किया गया.
5. यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित तीसरे नेतृत्व शिखर सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने कहा कि अमेरिकी इस बात को बखूबी जानते हैं कि भारतीयों से उनको कोई खतरा नहीं है और यह समय सफलताओं को साझा करने का है. अमेरिका रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत को अग्रणी भूमिका निभाने के लिए आगे बढ़ाने में जुटा है, जिसे कई देशों द्वारा क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को रोकने के प्रयास के रूप में देखा जाता है. उन्होंने कहा कि हमें चीन के उदय की जानकारी है. तात्कालिक पड़ोसी होने के नाते, हम इससे सीधे तौर पर प्रभावित होते हैं. यदि आपके पास दो ऐसे देश हैं जिनमें दोनों की आबादी सौ करोड़ से ज्यादा है, तो यह महत्वपूर्ण है कि वे किसी प्रकार की समझ और संतुलन तक पहुंचें.
TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की सभी बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में
Leave Your Comment