प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के ज़रिए बिहार (Bihar) में 541 करोड़ रुपये की 4 शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उधर, बॉलीवुड के ड्रग्स कनेकशन की जांच की आज संसद तक पहुंच गई. राज्य सभा में जया बच्चन ने इस पूरे विवाद को लेकर रवि किशन और कंगना रनौत पर निशाना साधा. वहीं, भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चीन को पटखनी देते हुए आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) की संस्था में जगह बना ली है. भारत को यूनाइडेट नेशंस कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वुमन का सदस्य चुना गया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यह जानकारी दी है. दूसरी ओर चीन ने दावा किया है कि उसके द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन इस साल नवंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है. पढ़े दिनभर की बड़ी खबरें
1. पीएम मोदी ने बिहार को दी 541 करोड़ की सौगात, कोरोना पर दिया नया 'मंत्र'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के ज़रिए बिहार (Bihar) में 541 करोड़ रुपये की 4 शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत में गंगा घाटी के इर्द-गिर्द आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक रूप से समृद्ध और संपन्न नगरों का विकास हुआ. लेकिन गुलामी के लंबे कालखंड ने इस विरासत को बहुत नुकसान पहुंचाया. समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मौजूद रहे. इन परियोजनाओं में से चार जल आपूर्ति, दो सीवेज ट्रीटमेंट और एक रिवरफ्रंट से संबंधित हैं. इन परियोजनाओं का संचालन बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (BUIDCO) कर रहा है, जो राज्य के शहरी विकास और आवास विभाग के अंतर्गत काम कर रहा है. परियोजनाओं की जानकारी देते हुए पीएमओ ने कहा कि पटना नगर निगम के तहत आने वाले बेउर और कर्मलीचक में नमामि गंगे मिशन के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए गए हैं.
2. बॉलीवुड को गटर कहने वालों पर बरसीं जया बच्चन, रवि किशन को लिया आड़े हाथों
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच और बॉलीवुड ड्रग एंगल को लेकर चल रहा विवाद संसद तक पहुंच गया है. यह मामल संसद में मंगलवार को खूब उछला. समाजवादी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मंगलवार को उन एक्टर्स को आड़े हाथों लिया जिन्होंने इस इण्डस्ट्री को 'गटर' कहा है. गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन का नाम लिए बिना जया बच्चन ने उनके लिए कहा, "मैं वास्तव में शर्मिंदा हूं कि एक लोकसभा सांसद ने फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बात की. जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं." जया बच्चन के पलटवार पर अब रवि किशन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मुझे उम्मीद थी कि जया बच्चन जी मेरा समर्थन करेंगी. फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग का आदी नहीं है, लेकिन हम इस बात को इनकार नहीं कर सकते हैं कि वहां पर ड्रग कार्टेल काम कर रहा है. इस ड्रग कार्टेल की रीढ़ तोड़ना जरूरी है.''
3. जया बच्चन पर कंगना का पलटवार, पूछा- "अभिेषेक भी फंदे से झूले होते तो भी आप यही कहतीं?"
राज्यसभा में जया बच्चन के बयान पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जया बच्चन से सीधे तौर पर पूछा है कि अगर अभिषेक भी फंदे से झूले होते तो भी आप यही कहतीं?" जया बच्चन के बयान पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर कहा, ''जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और शोषण होता. क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए.'' गौरलतब है कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत और उसके बाद जांच में सामने आए ड्रग एंगल को लेकर कंगना रनौत शुरू से ही काफी मुखर हैं. कंगना ने 26 अगस्त को पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा था, ''अगर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलिवुड की जांच करता है तो पहली पंक्ति के कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे. अगर ब्लड टेस्ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलिवुड जैसे गटर को साफ करेंगे.'
Jaya ji would you say the same thing if in my place it was your daughter Shweta beaten, drugged and molested as a teenage, would you say the same thing if Abhieshek complained about bullying and harassment constantly and found hanging one day? Show compassion for us also 🙏 https://t.co/gazngMu2bA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
4. भारत ने चीन को दी मात, बना UN की बॉडी ECOSOC का सदस्य
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चीन को पटखनी देते हुए आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) की संस्था में जगह बना ली है. भारत को यूनाइडेट नेशंस कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वुमन का सदस्य चुना गया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यह जानकारी दी है. इस संस्था का सदस्य बनने के लिए भारत, अफगानिस्तान और चीन तीन देश रेस में थे. अब भारत चार साल के लिए संयुक्त राष्ट्र का महिलाओं की स्थिति पर आयोग का सदस्य रहेगा. वही टीएस तिरुमूर्ति ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, "भारत ने प्रतिष्ठित ECOSOC के निकाय में सीट जीत ली है! भारत को कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वुमेन (सीएसडब्ल्यू) का सदस्य चुना गया है. यह स्त्री-पुरुष समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हम सदस्यों देशों का समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं."
5. आम जनता के लिए नवंबर तक बनकर तैयार हो सकती है चीन की कोरोना वायरस वैक्सीन
चीन से शुरू हुआ कोराना का कहर अब पूरे देश में फैल चुका है. तकरीबन हर समृद्ध राष्ट्र इस महामारी के वैक्सीन के खोज में लगा हुआ है. इस फेहरिश्त में भारत भी शामिल है लेकिन चीन के वुहान शहर से निकलकर पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले वायरस को लेकर अब एक अच्छी खबर भी सामने आई है. चीन ने दावा किया है कि उसके द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन इस साल नवंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है. चीन के 'सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन' (सीडीसी) के एक अधिकारी ने बताया है कि बीजिंग द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन नवंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है. दरअसल, चीन की चार कोरोना वायरस वैक्सीन आखिरी चरण में हैं. इनमें से तीन वैक्सीन्स को चिकित्साकर्मियों को जुलाई में इमरजेंसी इस्तेमाल के तहत दिया जा चुका है.
Leave Your Comment