×

TOP News: LAC पर तनाव के बीच चीन ने रिहा किए 5 भारतीय युवक

Alka Kumari

दिल्ली 12 Sep, 2020 05:56 pm

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच युवाओं को रिहा कर दिया है. ये पांचों नागरिक अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबानसिरी ज़िले के रहने वाले हैं. उधर, विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार बिहार पर सौगात की बरसात करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दस दिनों में बिहार के लिए 16 हज़ार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. वहीं, स्वामी अग्निवेश का शुक्रवार शाम निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. दूसरी ओर, दिवंगर एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरे एक्शन में है. ड्रग पेडलर्स के ठिकानों पर लगातार छापेमारी हो रही है. इसी के तहत एनसीबी ने मुंबई और गोवा में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट पर छापामारी की है. उधर, अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है.आपको बता दें कि आदित्य की मां अनुराधा पौडवाल बैकग्राउंड सिंगिंग के साथ-साथ भजन गायिका भी रही हैं. पढ़े दिनभर की बड़ी खबरें 

1.LAC पर तनाव के बीच भारत लौटे अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवक, चीन ने सौंपाचीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच युवाओं को रिहा कर दिया है. ये पांचों नागरिक, अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबानसिरी ज़िले के रहने वाले हैं. ये सभी भारतीय सेना के लिए कुली का काम करते थे और सीमा पर स्थित मोर्चों पर सामान पहुंचाया करते थे. पिछले शुक्रवार को इन युवकों के परिजनों ने बताया था कि ये लापता हैं. इनके लापता होने की ख़बर पता चलने के बाद भारतीय अधिकारियों ने चीन की सेना से हॉटलाइन पर संपर्क किया और उनसे अपने नागरिकों के बारे में पूछा था. पहले तो चीन ने भारत के किसी नागरिक के अपने क़ब्ज़े में होने की बात से ही इनकार कर दिया था. लेकिन चार दिन बाद चीन के लोकल कमांडर्स ने भारतीय सेना को बताया था कि ये पांचों युवक उनके क़ब्ज़े में हैं. इसके बाद शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के इन युवकों को औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भारत को सौंप दिया गया. इन युवकों के लापता होने की ख़बर तब आई थी, जब इनके साथ के दो अन्य साथी जंगल से वापस घर आए और उनके परिवारों को बताया कि चीन के सैनिक पांचों लोगों को सेरा-7 इलाक़े से अपने साथ ले गए हैं. ये भारतीय सेना की पेट्रोलिंग ज़ोन के पास का इलाक़ा है, जो युवकों के नाचो गांव से 12 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है. ये सभी युवक जंगल में शिकार के लिए गए थे. इन युवकों को चीन ने अगवा कर लिया था. युवकों के नाम हैं- तोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, दोंग्तू एबिया, तानू बाकेर और एनगारू दिरी.

2. बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी ने खोला खजाना, अगले 10 दिन में देंगे 16 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दस दिनों में बिहार के लिए 16 हज़ार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार बिहार पर सौगात की बरसात करने वाली है. इनमें अलग-अलग सेक्टर्स के प्रोजेक्ट होंगे. जैसे कि एलपीजी पाइपलाइन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनने वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जल आपूर्ति की योजनाएं, नदियों के किनारे विकसित करने वाले प्रोजेक्ट, नई रेलवे लाइन, रेल के पुल, अलग-अलग रेल लाइनों का विद्युतीकरण और हाईवे एवं पुल के निर्माण की योजनाएं. बिहार के लिए नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी बिहार की जनता से अलग-अलग कार्यक्रमों में संवाद भी करेंगे. इसकी शुरुआत 13 सितंबर से होगी, जब प्रधानमंत्री मोदी पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़े तीन अहम प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से शामिल होंगे, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअल शिरकत करेंगे. 13 सितंबर को प्रधानमंत्री जिन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें पारादीप-हल्दिया दुर्गापुर पाइप लाइन की क्षमता बढ़ाने वाली योजना के दुर्गापुर बांका सेक्शन का उद्घाटन और एलपीजी सिलेंडर भरने के दो प्लांट का उद्घाटन शामिल है. इन बॉटलिंग प्लांट्स को इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने तैयार किया है. ये सभी परियोजनाएं, केंद्र के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की हैं.

3. दिल का दौरा पड़ने से स्वामी अग्निवेश का निधन
स्वामी अग्निवेश का 11 सितम्बर की शाम निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. लीवर खराब होने के कारण दिल्‍ली के ILBS अस्पताल में पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन कल शाम ILBS के निदेशक डॉ. शिव सरीन ने तकरीबन 6 बजे बताया कि स्‍वामी अग्निवेश अब हमारे बीच नहीं रहे. बता दें कि स्‍वामी देश के कई आंदोलनों में शरीक रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार गुड़गांव के अग्निलोक आश्रम में संपन्न हुआ. 21 सितंबर 1939 को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जन्मे स्वामी अग्निवेश ने कोलकाता में कानून और बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई थी. उसके बाद आर्य समाज में संन्यास ग्रहण किया. आर्य समाज का काम करते-करते 1968 में उन्होंने एक राजनीतिक दल बनाया- आर्य सभा. 1981 में दिल्‍ली में बंधुआ मुक्ति मोर्चा की स्थापना की. स्वामी अग्निवेश ने हरियाणा से चुनाव लड़ा और मंत्री भी बनें लेकिन मजदूरों पर लाठीचार्ज की एक घटना के बाद उन्होंने राजनीति से ही खुद को अलग कर लिया था. 

4. ड्रग केस में NCB की बड़ी कार्रवाई, मुंबई-गोवा में 7 ठिकानों पर छापेमारी
दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरे एक्शन में है. ड्रग पेडलर्स के ठिकानों पर लगातार छापेमारी हो रही है. इसी के तहत एनसीबी ने मुंबई और गोवा में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट पर छापामारी की है. इस दौरान भारी तादात में ड्रग्स के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार भी भी हुई है. एनसीबी ने लगभग 4.5 किलोग्राम हेरोइन, 445 ग्राम कोकीन और 1.1 किलोग्राम मारिजुआना जब्त किया है, जिसे छह पार्सल के माध्यम से भारत भेजा गया था. उधर, रिया ने एनसीबी के सामने लगभग 15 बॉलीवुड हस्तियों का नाम लिया है, जो ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं. इस लिस्ट से तीन नाम सार्वजनिक भी हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो इन तीन नामों में एक्ट्रेस सारा अली खान, बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत और जानी-मानी डिजाइनर का नाम भी सामने आया है. 

5. गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे का निधन
गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का शनिवार की सुबह किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. वह 35 साल के थे. आदित्य लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे. संगीत जगत के कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है. आपको बता दें कि आदित्य की मां अनुराधा पौडवाल को साल 2017 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था.  इसके अलावा उन्हें महाराष्ट्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकरा से भी सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं. आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह संगीत की दुनिया में काम कर रहे थे. वह म्‍यूजिक कंपोजर थे.

VIDEO: TOP NEWS OF THE DAY दिनभर की बड़ी खबरें

  • \
Leave Your Comment