किसानों से जुड़े बिलों को लेकर विपक्ष समेत देशभर के कई किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra singh tomar) ने गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये कृषि बिल किसान हितैषी हैं. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant singh Rajput) में ड्रग्स एंगल का जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण , श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ( Gupteshwar pandey) के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के बाद चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. गुप्तेश्वर पांडे ने खुद इन कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि उनके पास 12 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर है. उधर, राफेल लड़ाकू विमान को लेकर एक बार फिर देश की विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी पार्टियों पर हमलावर होती दिख रही है. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
1. कृषि बिल पर बोले मंत्री नरेंद्र तोमर- निजी स्वार्थ के लिए किसानों को गुमराह कर रही कांग्रेस
किसानों से जुड़े बिलों को लेकर विपक्ष समेत देशभर के कई किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra singh tomar) ने गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये कृषि बिल किसान हितैषी हैं और इससे उनकी आय में इजाफा होगा. यह बिल किसानों को मंडियों के बाहर किसी भी स्थान पर अपनी मर्जी के भाव पर अपना उत्पाद बेचने की स्वतंत्रता देता है. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तोमर ने कहा कि कुछ विपक्षी राजनीतिक पार्टियां अपने निजी स्वार्थ के लिए देश में किसानों के बीच झूठ फैलाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि देश में किसानों के हित में एक के बाद एक कई कदम उठाए गए लेकिन इन सबके बावजूद जब तक कानूनों में बदलाव नहीं होता तब तक किसान की उन्नति संभव नहीं थी. उनके मुताबिक इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने दो बिल तैयार किेए थे, जिनको अब संसद से पास करा दिया गया है. इनमें कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और दूसरा कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 हैं, जो निश्चित रूप से देश के किसानों को ही फायदा पहुंचाएगा.
कांग्रेस का नेतृत्व बौना हो गया है...
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) September 24, 2020
कांग्रेस में जो अच्छे लोग हैं उनकी पूछ समाप्त हो गई है। जिन लोगों के हाथ में नेतृत्व है उनकी कोई हैसियत देश में बची नहीं है।#JaiKisan @AgriGoI pic.twitter.com/GtIRYnKkvS
2. सीट से नाराज हैं महागठबंधन में कुशवाहा तो NDA में चिराग
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही राजनीतिक उठा-पटक भी बढ़ती ही जा रही है. फिलहाल तो महागठबंधन (Mahagathbandhan) और एनडीए (NDA) दोनों ही पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर आंतरिक कलह की खबरें आ रही हैं. पहले से ही जदयू से नाराज लोजपा ने अब भाजपा से भी तल्ख रुख अख्तियार कर लिया है. बता दें कि BJP ने भी लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को अल्टीमेटम दे दिया है. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक चिराग पासवान ( Chirag Paswan) इस चुनाव में NDA से अलग राह बनाने के लिए लगभग अब तैयार हो चुके हैं और अंतिम फैसला उनको ही लेना है. दरअसल, लोजपा को बीजेपी इस चुनाव में 25 सीट से ज्यादा देने के मूड में नहीं है. दरअसल, पहले ही बीजेपी ने लोजपा को 20 से 22 सीटें ऑफर की थीं, लेकिन अब 25 सीट तक देने को तैयार है. दूसरी तरफ चिराग पासवान यह चाहते हैं कि सीटों का बंटवारा तार्किक आधार पर हो और लोजपा के पाले में इस बार कम से कम 30 सीटें आएं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए व महागठबंधन दोनों के लिए सीटों का मसला बड़ा बनता जा रहा है. ऐसे में दोनों गठबंधनों में किसी बड़े उलटफेर की संभवना बनती दिख रही है. महागठबंधन में नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) को एनडीए के नेता वेलकम कर रहे हैं तो एनडीए में नाराज चिराग के लिए भी महागठबंधन के दरवाजे खुल सकते हैं. हालांकि, दोनों नेताओं ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
3. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, 14 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर, बिहार में कहीं से भी जीत सकता हूं
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ( Gupteshwar pandey) के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के बाद चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने खुद इन कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि उनके पास 12 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वे बिहार (Bihar) में कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं और जीत हासिल कर सकते हैं. बता दें कि पूर्व डीजीपी के इस तरह वीआरएस लेने और राजनीति में कदम रखने से कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा उनकी आलोचना की गई है
. दरअसल, शिवसेना (Shivsena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को गुप्तेश्वर पांडे पर हमला बोलते हुए कहा था, "सुशांत मामले में पांडेय को राजकीय तांडव का इनाम मिलने जा रहा है. जो पार्टी उन्हें (गुप्तेश्वर पांडेय) उम्मीदवार बनाती है, उस पर लोग भरोसा नहीं करेंगे. महाराष्ट्र पर उनके 'राजकीय तांडव' के पीछे का एजेंडा अब स्पष्ट है." अपनी इस आलोचना के जवाब में गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, "मुझे पता था कि यह स्पष्ट रूप से होगा, क्योंकि राजनीति में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. मेरी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि भी नहीं है. हम खेती करते थे और मवेशी पालते थे. यही चीजें कुछ लोगों को स्वीकार्य नहीं है."
4. राफेल पर फिर राजनीतिक बवाल, रिपोर्ट में दावा- दसॉल्ट ने अभी तक ट्रांसफर नहीं की तकनीक
राफेल लड़ाकू विमान को लेकर एक बार फिर देश की विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी पार्टियों पर हमलावर होती दिख रही हैं. दरअसल, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के द्वारा राफेल पर दी गई रिपोर्ट के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. रिपोर्ट में दावा है कि समझौते के तहत दसॉल्ट ने अभी तक तकनीक ट्रांसफर को DRDO तक नहीं पहुंचाया है. वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को इस मसले पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी डिफेंस डील की क्रोनोलॉजी खुलना जारी है. CAG रिपोर्ट ने स्वीकारा है कि राफेल ऑफसेट में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पूरा नहीं हुआ है. पहले राफेल का मेक इन इंडिया से मेक इन फ्रांस हुआ और अब DRDO को टेक ट्रांसफर भी नहीं हुआ. लेकिन मोदीजी कहेंगे- सब चंगा सी." आपको बता दें की राफेल विमान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला काफी पुराना है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यह विपक्षी पार्टियों के लिए अहम मसला था. मोदी सरकार ने जब फ्रांस के साथ राफेल विमानों को लेकर नई डील की थी तब से ही इस पर राजनीतिक बवाल जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी और डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.
5. रकुलप्रीत ने रिसीव किया NCB का समन, दीपिका पादुकोण के साथ होगी पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant singh Rajput) में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को एक के बाद एक नए सुराग मिलते जा रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त की जांच कर रही एनसीबी ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. इन सभी को अलग-अलग दिन पर एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि रकुल प्रीत सिंह को समन मिल गया है. माना जा रहा है कि कल दीपिका पादुकोण के साथ पूछताछ में शामिल हो सकती हैं. वहीं, एनसीबी डिजाइनर सीमोन खंबाटा और सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से आज पूछताछ कर चुकी है.
देेखें दिनभर की बड़ूी खबरें: Top News Of The Day
Leave Your Comment