भारतीय वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से शामिल हो गया है. जुलाई के अंतिम सप्ताह में राफेल विमान भारत आ गया था. पूरी प्रक्रिया के साथ इसे गुरुवार को वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया. वहीं, ब्रिटिश दवा कंपनी एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया गया है. ख़ुद एस्ट्राज़ेनेका कंपनी ने एक बयान में ये जानकारी दी है. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा आघात लगा है. काफी दिनो से राजद से नाराज चल रहे दिग्गज नेता और समय-समय पर लालू के संकटमोचक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दूसरी तरफ एक वीडियो में कंगना ने कहा कि अब उन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द समझ आ रहा है इसलिए अब वो कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाएंगी. पढ़ें दिन की बड़ी खबरें
1. भारतीय वायु सेना में शामिल हुआ लड़ाकू विमान 'राफेल'
भारतीय वायुसेना के लिए गेम चेंजर कहा जाने वाला राफेल लड़ाकू विमान गुरुवार को अंबाला एयरबेस पर वायुसेना में शामिल हो गया. सुबह 10 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली, सीडीएस जनरल विपिन रावत और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद थे. आपको बता दें अंबाला में फ्रांस से पांच राफेल विमान जुलाई के अंतिम सप्ताह में भारत पहुंच गए थे. अगले दो सालों में वायुसेना में राफेल के दो स्क्वाड्रन में 36 विमान शामिल होंगे. राफेल 17वें स्क्वाड्रन 'दि गोल्डेन एरोज' का हिस्सा होगा. राफेल के औपचारिक रूप से शामिल होते ही वायुसेना की ताकत बहुत बढ़ जाएगी और चीन की मौजूदा चुनौती से निपटने में आसानी होगी. अंबाला एयरबेस सामरिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण एयरबेस है. जगुआर और मिग 21 विमान भी यहीं रखे गए हैं. राफेल का पहला स्क्वाड्रन अंबाला में और दूसरा पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में होगा.
2. ड्रैगन' ने LAC पर बढ़ाई मोर्चाबंदी, भारत-चीन विदेश मंत्री की रूस में मुलाकात
भारत और चीन के विदेश मंत्री आज रूस की राजधानी मॉस्को में मिलेंगे. दोनों ही देशों के विदेश मंत्री, शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए मॉस्को में हैं. इसी दौरान रूस, भारत और चीन (RIC) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग होगी. जिसके बाद भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वैंग यी के बीच डायरेक्ट मीटिंग होगी. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच ज़बरदस्त तनाव को देखते हुए विदेश मंत्रियों की इस बैठक को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मई में लद्दाख में तनाव शुरू होने के बाद भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की ये पहली डायरेक्ट मीटिंग होगी. हालांकि इससे पहले दोनों फॉरेन मिनिस्टर्स वीडियो कॉल के ज़रिए बात कर चुके हैं. माना जा रहा है कि विदेश मंत्रियों की इस बैठक से चीन और भारत के बीच सीमा पर चल रहे ज़बरदस्त तनाव को कम करने में मदद मिलेगी. चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पचास हज़ार से ज़्यादा सैनिक तैनात कर रखे हैं. उसने भारी मात्रा में मिसाइलें और टैंक भी मोर्चे पर जमा कर लिए हैं. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अपने इलाक़े में टैंकों की अक्सर परेड करा रही है. वहीं, भारत ने भी अपने इलाक़े की मोर्चेबंदी कर रखी है. भारत ने भी पूर्वी लद्दाख में अपने भारी भरकम टैंक भीष्म यानी T-90 तैनात कर रखे हैं. इसके अलावा आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम, और लड़ाकू विमान भी तैनात कर रखे हैं. भारत ने साफ़ लफ़्ज़ों में कह दिया है कि अगर चीन ने सीमा पर कोई हिमाकत की तो उसको इंडियन आर्मी मुंह तोड़ जवाब देगी.
3. ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रुका, DCGI ने दिया Serum को नोटिस
ब्रिटिश दवा कंपनी एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया गया है. ख़ुद एस्ट्राज़ेनेका कंपनी ने एक बयान में ये जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि जिन लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा था, उनमें से कुछ ने बीमार होने की शिकायत की थी. इसलिए वैक्सीन के साइड इफेक्ट की जांच के लिए ट्रायल को फिलहाल रोक दिया गया है. इधर भारत में भी DCGI ने इसे लेकर Serum Institute को नोटिस जारी कर दिया है. एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, ‘ट्रायल रोकना किसी भी वैक्सीन के परीक्षण की रूटीन प्रक्रिया है. जब भी वैक्सीन लेने वाले प्रतिभागियों में किसी बीमारी की शिकायत होती है, तो ट्रायल रोके जाते हैं. और किसी भी बड़े पैमाने पर होने वाले ट्रायल में ये बातें आम हैं.’हालांकि, कंपनी ने ये भी कहा कि वो अब अपनी वैक्सीन के इस साइड इफेक्ट को किसी विशेषज्ञ संस्था या व्यक्ति से स्वतंत्र रूप से जांच कराएगी. एस्ट्राज़ेनेका ने ये फ़ैसला उस वक़्त किया है, जब ख़ुद उसने आठ अन्य बड़ी दवा कंपनियों के साथ मिलकर एक प्रतिज्ञा पर दस्तख़त किए थे. इन दवा कंपनियों ने कहा था कि वो कोरोना वायरस की वैक्सीन को बाज़ार में उतारने में कोई हड़बड़ी नहीं करेंगे. और तय प्रक्रिया के तहत ट्रायल पूरे होने के बाद ही किसी भी वैक्सीन को बाज़ार में उतारा जाएगा
4. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले लालू यादव को बड़ा झटका, RJD से रघुवंश प्रसाद सिंह का इस्तीफा
जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे ही बिहार में चुनावी हलचल भी तेज होती जा रही है. इसी बीच बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा आघात लगा है. काफी दिनो से राजद से नाराज चल रहे दिग्गज नेता और समय-समय पर लालू के बेहद करीबा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि इसके पहले पटना एम्स में कोरोना का इलाज कराने के दौरान उन्होंने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, न तो उनका उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार किया गया है, न ही पार्टी से. रंघुवंश प्रसाद पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानित नेताओ में शामिल हैं, वहीं लालू प्रसाद यादव के करीबी भी माने जाते हैं. मालूम हो कि रघुवंश प्रसाद अभी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आइसीयू में भर्ती हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह बीते कुछ समय से दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह की पार्टी में "औकात" बताते हुए बयान दे डाला था, जिससे रघुवंश प्रसाद काफी आहत थे. तेज प्रातप ने कहा था कि आरजेडी के समंदर में रघुवंश प्रसाद सिंह केवल एक लोटा पानी हैं. एक लोटा पानी निकल जाने से समंदर को कोई फर्क नहीं पड़ता.
5. कंगना ने कहा, मुझे समझ आया कश्मीरी पंडितों का दर्द, अब उन पर बनाऊंगी फिल्म"
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. कंगना बॉलीवुड की उन चंद एक्टरों में हैं जो अपनी राय बेबाकी से रखना जानती है. कंगना पहले सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग के लिए काफी चर्चे में रही, फिर बॉलीवुड में चलने वाली ड्रग पार्टीज़ को लेकर उन्होंने दावे किए. इसके बाद शिवसेना नेता सजंय राउत के साथ उनकी तीखी बयानबाज़ी हुई और अब उन्होंने सीधे उद्धव ठाकरे से पंगा ले लिया है. हाल ही में अपने ऑफिस में बीएमसी की तोड़फोड़ से भड़की हुई कंगना लगातार ट्वीट कर अपने मन की बात फैंस तक रख रही हैं. इसी क्रम में एक वीडियो में कंगना ने कहा कि अब उन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द समझ आ रहा है इसलिए अब वो कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाएंगी. कंगना की बात से एक राइटर ने कंगना पर निशाना साधा है. कंगना के कश्मीरी पंडितों का दर्द समझने वाले बयान पर 'शिकारा' फिल्म के राइटर राहुल पंडित ने कहा है कि "आप उनका दर्द नहीं समझ सकतीं, मुझे माफ करना लेकिन सिर्फ एक दीवार के गिराए जाने से आप कश्मीरी पंडितों का दर्द नहीं समझ सकतीं. आपको नहीं पता कि कैसा लगता है जब तीन दिन में बाल सफेद हो जाते हैं. आपको नहीं पता कि कैसा लगता है जब एक बूढ़ा व्यक्ति इस आस में मर जाता है कि उसे आखिरी बार अपना घर देखने को मिल जाए."
TOP NEWS OF THE DAY IN VIDEO: दिनभर की बड़ी खबरें
Leave Your Comment