भारतीय वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से शामिल हो गया है. जुलाई के अंतिम सप्ताह में राफेल विमान भारत आ गया था. पूरी प्रक्रिया के साथ इसे गुरुवार को वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया. वहीं, ब्रिटिश दवा कंपनी एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया गया है. ख़ुद एस्ट्राज़ेनेका कंपनी ने एक बयान में ये जानकारी दी है. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा आघात लगा है. काफी दिनो से राजद से नाराज चल रहे दिग्गज नेता और समय-समय पर लालू के संकटमोचक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दूसरी तरफ एक वीडियो में कंगना ने कहा कि अब उन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द समझ आ रहा है इसलिए अब वो कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाएंगी.
Leave Your Comment