×

Top News oF The Day: बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी, रिलायंस में हिस्‍सेदारी खरीद सकती है सिल्‍वर लेक

Alka Kumari

Delhi 04 Sep, 2020 08:42 pm

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. कांग्रेस और जेडीयू 7 सितंबर को एक ही दिन अपने-अपने 'बिहार मिशन' का शंखनाद करने को पूरी तरह तैयार हैं. वहीं, तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में धमाके से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी भी हैं. दूसरी तरफ भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस अपने रिटेल बिजनेस के 10 फीसदी नए शेयरों को बेचना चाह रही है. उधर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत एक साथ टू-फ्रंट वॉर के लिए तैयार है. भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी के मंच के इंटरएक्टिव सेशन में जनरल रावत ने कहा कि हाल के कुछ महीनों में हमने चीन की ओर से आक्रामक गतिविधियां देखी हैं. लेकिन, हम चीन से मिल रही चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं. NCB ने शुक्रवार को मुंबई में कई जगहों पर छापे मारे. ये छापेमारी सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और एक्‍टर के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर पर की गई. पढ़िए आज दिन भर की बड़ी खबरें...

1. बिहार में सियासी सरगर्मी तेज, कांग्रेस और जेडीयू 7 सितंबर से करेंग शंखनाद

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. भले ही विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान न हुआ हो लेकिन, कांग्रेस और जेडीयू 7 सितंबर को एक ही दिन अपने-अपने 'बिहार मिशन' का शंखनाद करने को पूरी तरह तैयार हैं. बिहार में अपने जनाधार को वापस लाने के लिए राहुल गांधी आने वाले 7 सितंबर को चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. कांग्रेस ने इसे बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन का नाम दिया है. इसके तहत बिहार में वर्चुअल रैली के जरिए कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों तक अपने वादों को पहुंचाने का काम करेगी. हालांकि पहले यह सम्मेलन 1 सितंबर से होना था, लेकिन पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद बिहार क्रांति महासम्मेलन की तारीख 7 सितंबर कर दी गई. कांग्रेस ने बिहार की 84 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल महासम्मेलन करके अपनी सियासी समीकरण को साधने की रणनीति बनाई है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को बिहार को कई बड़ी परियोजनाओं का सौगात देकर चुनावी बिगुल फूंकेंगे. 

2. तमिलनाडु  की पटाखा फैक्‍ट्री में धमाका, सात लोगों की मौत 

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले की कटुमन्नारकोली के कुरुंगुडी गांव में एक पटाखा फैक्टरी में धमाका हुआ है. धमाके की वजह से इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग जख्मी भी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि विस्फोट में मरने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. यह घटना कटुमन्नारकोली के कुरुंगुडी गांव में हुई. स्थानीय लोगों की माने तो धमाके की आवाज़ इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर तक के लोग सुन पा रहे थें. कहा जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.

3. रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीद सकती है कि सिल्वर लेक, चल रही है बातचीत

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस ने अपने रिटेल बिजनेस पर इस समय सबसे ज्यादा ध्यान लगाया है. दिग्गज कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल सेक्टर से जुड़ी कंपनी Reliance Retail में एक निजी कंपनी के निवेश करने को लेकर बातचीत कर रही है. उस निजी कंपनी का नाम है  Silver Lake Partners. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड  Reliance Retail के 10 फीसद नए शेयरों को बेचना चाह रही है और यह निवेश इससे संबंधित है. हालांकि Silver Lake ने इस रिपोर्ट पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया है.

4. CDS जनरल बिपिन रावत बोले, चीन की हर गतिविधि पर है नजर

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत एक साथ टू-फ्रंट वॉर के लिए तैयार है. भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी के मंच के इंटरएक्टिव सेशन में जनरल रावत ने कहा कि हाल के कुछ महीनों में हमने चीन की ओर से आक्रामक गतिविधियां देखी हैं. लेकिन, हम चीन से मिल रही चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं. जनरल रावत ने कहा कि हम चीन के साथ कूटनीतिक संवाद, बराबरी के सैन्य स्तर पर भी करते हैं. ऐसा न होने की सूरत में ये संकेत जाएगा कि हमने इस क्षेत्र में चीन के प्रभुत्व को स्वीकार कर लिया है. जोकि सच नहीं है. इस सेशन में सीडीएस ने पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया. जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान, लंबे समय से हमारे ख़िलाफ़ आतंकवाद को बढ़ावा देता आ रहा है. लेकिन, अगर वो मौजूदा हालात का फ़ायदा उठाने का जोखिम उठाएगा, तो उसे ये क़दम बहुत महंगा पड़ने वाला है.

5. रिया के भाई शोविक और करीबी मिरांडा के घर एनसीबी की छापेमारी

एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में ड्रग्‍स का एंगल सामने आने के बाद इस केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एंट्री भी हो चुकी है. NCB ने शुक्रवार को मुंबई में कई जगहों पर छापे मारे. ये छापेमारी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और एक्‍टर के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) के घर पर की गई. दो घंटे तक तलाशी के बाद NCB पूछताछ के लिए शोविक और मिरांडा को अपने दफ्तर ले गई. एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने शोविक और मिरांडा के घर की तलाशी की बात की पुष्टि जरूर की, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताने से मना कर दिया. ये छापा एक कथित ड्रग कारोबारी जैद विलात्रा के मुंबई की अदालत द्वारा सात दिन के लिए एनसीबी कस्टडी में भेजने के एक दिन बाद मारा गया है. 'नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटैंस एक्ट' 1985 के प्रावधानों के तहत छापा मारा गया. अधिकारी के मुताबिक, "विलात्रा से पूछताछ के आधार पर, अब्दुल बासित परिहार को जांच के दायरे में लाया गया. यह पता चला था कि शुरुआती जांच में आरोपियों के साथ परिहार के संबंध पाए गए थे. "एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक परिहार का संबंध रिया चक्रवर्ती के करीबी सैमुअल मिरांडा से था. मिरांडा पर रिया के भाई शोविक के निर्देश पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है. एनसीबी ने रिया, उसके भाई शोविक, टैलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की को-मैनेजर श्रुति मोदी और गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य के खिलाफ 'नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटैंस एक्ट' की धारा 20 (बी) 28, 29 के तहत मामला दर्ज किया है.

  • \
Leave Your Comment