×

TOP NEWS OF THE DAY: रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, भारत-चीन सीमा पर चली गोलियां

Alka Kumari

नई दिल्‍ली 08 Sep, 2020 07:05 pm

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. ड्रग्‍स मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार किया है. चीन (China) और भारत (India) के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC पर 45 साल में पहली बार फायरिंग हुई है. भारतीय सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को सख़्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर, चीन के सैनिक अपनी हदों को पार करते हैं, तो उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. इंडियन रेलवे ने लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों की समस्या का समाधान करने का फैसला किया है. इसके लिए इंडियन रेलवे क्लोन ट्रेन चलाने जा रही है. अमेरिका, रूस व चीन. इन तीन देशों के बाद अपने दम पर हाइपरसोनिक तकनीक विकसित करके भारत ने आधुनिक रक्षा प्रणाली के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है. आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीएमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. ICICI बैंक की कर्जदार कंपनी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज द्वारा दीपक कोचर की कंपनी में निवेश को लेकर जांच चल रही थी. शिवसेना की आईटी सेल ने कंगना रनौत के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. आईटी सेल की मांग है कि कंगना पर राजद्रोह का केस दर्ज किया जाए. पढ़े दिनभर की बड़ी खबरें

1. रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. ड्रग्‍स मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार किया है. पिछले तीन दिनों से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो रही थी. उसके बाद उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले सोमवार को रिया ने सुशांत सिंह की बहन प्रियंका-मीतू के खिलाफ बांद्रा थाने में मामला दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि इस मामले के खिलाफ सुशांत का परिवार मुंबई हाईकोर्ट का रुख करेगा. एनसीबी ने 6 सितंबर को रिया चक्रवर्ती से लगभग 6 घंटे पूछताछ की थी. उसके बाद 7 सितंबर को फिर से पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को बुलाया गया था. 

2. 45 साल बाद भारत-चीन सीमा पर हुई फायरिंग, इंडिया ने चेताया
चीन (China) और भारत (India) के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC पर 45 साल में पहली बार फायरिंग हुई है. इंडियन आर्मी ने एक बयान में कहा है कि सात सितंबर यानी सोमवार को चीन के सैनिक, भारतीय चौकी के बेहद क़रीब आ गए थे. जब भारतीय सैनिकों ने पीएलए को पीछे जाने की चेतावनी दी, तो चीन के सैनिकों ने हवा में गोलियां चला कर इंडियन आर्मी के जवानों को उकसाने की कोशिश की. सेना ने अपने बयान में कहा कि भारतीय सैनिकों ने चीन की इस उकसावे वाली कार्रवाई के बावजूद धैर्य बनाए रखा और चीन के सैनिकों से पीछे जाने को कहा. आर्मी के बयान के मुताबिक, "हम सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मगर, इसके साथ-साथ हम अपनी राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं." भारतीय सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को सख़्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर, चीन के सैनिक अपनी हदों को पार करते हैं, तो उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. आर्मी ने बताया है कि चीन के पूर्वी लद्दाख में लगातार उकसावे वाली कार्रवाई कर रहे हैं. और अगर, वो अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते हैं, तो अपनी सरहदों की हिफ़ाज़त के लिए भारत के सैनिक भी हर मुमकिन क़दम उठाएंगे.

3. रेलवे की क्लोन योजना से वेटिंग टिकट से मिलेगी मुक्ति, यात्रियों को मिलेगा कंफर्म सीट
ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी है. इंडियन रेलवे ने लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों की समस्या का समाधान करने का फैसला किया है. इसके लिए इंडियन रेलवे क्लोन ट्रेन चलाने जा रही है. इस फैसले से एक से डेढ़ महीने की चल रही वेटिंग लिस्ट से लोगों को निजात मिल जाएगी और यात्री आराम से कंफर्म बर्थ पर यात्रा कर पाएंगे. क्लोन ट्रेन का मतलब है कि मौजूदा ट्रेन जिसकी वेटिंग लिस्ट बहुत ज्यादा है, उसके लिए एक और ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी. इस ट्रेन का नंबर भी वही होगा और वह मुख्‍य ट्रेन के प्रस्थान के एक घंटे बाद चलेगी. उदाहरण के तौर पर अगर आप दिल्ली से पटना तक ट्रेन से सफर करने वाले हैं और आपका टिकट वेटिंग में है तो आप जिस ट्रेन से पटना सफर करने वाले थे उससे ना जाकर एक घंटे बाद दूसरी ट्रेन से कंफर्म बर्थ से जा पाएंगे. ये ट्रेनें ज्यादा डिमांड वाले रूट पर वेटिंग लिस्ट के आधार पर चलाई जाएंगी. बता दें कि रेलवे ने हाल ही में 230 स्पेशल ट्रेनों के अलावा 80 और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इन 80 स्पेशल ट्रेनों के लिए गुरुवार से रिजर्वेशन शुरू होगा. 80 नई विशेष ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी. इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ होगा.ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.

4. हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में भारत की लंबी छलांग, दुनिया का चौथा देश बना
ओडिशा के बालासोर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम रेंज में सोमवार को एक सफल परीक्षण के साथ भारत ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोन्स्ट्रेटर (HSTDV) देश में तैयार करने में कामयाबी हासिल की है. इसे डीआरडीओ ने तैयार किया है.  इसके साथ ही भारतीय रक्षा प्रणाली को ऐसी रफ्तार मिली है, जिसकी बराबरी दुनिया के महज तीन देश कर सकते हैं- अमेरिका, रूस व चीन. इन तीन देशों के बाद अपने दम पर हाइपरसोनिक तकनीक विकसित करके भारत ने आधुनिक रक्षा प्रणाली के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है. हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमन्स्ट्रेटर व्हीकल (एचएसटीडीवी) स्क्रैमजेट एयरक्राफ्ट या इंजन है, जो अपने साथ लॉन्ग रेंज व हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को ले जा सकता है. इसकी रफ्तार ध्वनि से छह गुना ज्यादा है. यानी, यह दुनिया के किसी भी कोने में स्थित दुश्मन के ठिकाने को महज कुछ ही देर में निशाना बना सकता है. इसकी रफ्तार इतनी तेज है कि दुश्मन को इसे इंटरसेप्ट करने और कार्रवाई का मौका भी नहीं मिलता.

5. ICICI Bank की पूर्व CMD चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को ED ने किया गिरफ्तार 
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीएमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. ICICI बैंक की कर्जदार कंपनी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज द्वारा दीपक कोचर की कंपनी में निवेश को लेकर जांच चल रही थी. इस मामले पर ईडी अधिकारी दीपक कोचर से पूछताछ भी कर रहे थे. दीपक कोचर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को दिए गए लोन का दुरुपयोग करने के आरोप में केस भी दर्ज कर लिया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने जनवरी महीने में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर व उनके परिवार की संपत्ति को जब्त कर लिया था. उस समय चंदा कोचर की करीब 78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति ज़ब्त की गई थी. इसमें मुंबई में एक फ्लैट और चंदा के पति के कंपनी की प्रापर्टी शामिल थी. चंदा कोचर और उनके पति पर ये कार्रवाई सीबीआई की एफआईआर के आधार पर की थी. 

6. शिवसेना ने कंगना के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भेजा गया नोटिस
शिवसेना की आईटी सेल ने कंगना रनौत के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. आईटी सेल की मांग है कि कंगना पर राजद्रोह का केस दर्ज किया जाए. वहीं, शिवसेना सेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने औरंगाबाद शहर के सिडको पुलिस थाने में कंगना रनौत के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और मामला दर्ज करने की मांग की. इसके साथ उन्होंने कंगना के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की भी मांग की. शिवसेना की औरंगाबाद इकाई के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की, जिससे महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोगों की भावनाएं आहत हुईं. दरअसल कंगना ने मुंबई के लिए कहा था कि ये पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) जैसे लगने लगा है और उन्हें मुंबई पुलिस से सुरक्षा नहीं बल्कि डर है. इसके बाद कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि अगर कंगना को मुंबई में डर लगता है तो वो यहां न आएं. वहीं शिवसेना नेता और सामना के संपादक संजय राउत बोले कि कंगना को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

Video: देखिये दिनभर की बड़ी खबरें. Top News Of The Day.

  • \
Leave Your Comment