भारत की अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करना और आम जन-जीवन को बेहतर बनाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसी उद्देश्य से सरकार ने अब सात नीतियों पर फोकस करने का फैसला लिया है. उधर, बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. भारत ने चीन से साफ़-साफ़ कहा है कि वो वास्तविक नियंत्रण रेखा के उल्लंघन की अपनी हरकतों से बाज़ आए. रूस की राजधानी मास्को में भारत और रूस के रक्षा मंत्रियों की मुलाक़ात हुई. इस बैठक में भारत ने चीन को साफ़ संदेश दिया कि चीन के सैनिक, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बहाल करने के लिए समझौतों का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रूस द्वारा निर्मित वैक्सीन ने एक बार फिर पूरे विश्व के लोगों में उम्मीद जगाने का काम किया है. भारत सरकार द्वारा PUBG पर प्रतिबंध लगाने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपना मोबाइल गेम फ़ौज-जी (FAU-G) लॉन्च करने का ऐलान किया है. पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें:
1. Coronavirus: अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आम जन-जीवन बेहतर करने के लिए इन 7 नीतियों पर फोकस करेगी सरकार
कोरोनाकाल ने भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है. इस महामारी के खत्म होने के बाद भारत को मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में फिर से खड़ा करना और आम जन-जीवन को बेहतर बनाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसी उद्देश्य से सरकार ने अब सात नीतियों पर फोकस करने का फैसला लिया है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गइ है. रिपोर्ट के मुताबिक
2. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले केजरीवाल- 'चिंता की कोई बात नहीं, स्थिति नियंत्रण में, लापरवाही न करें
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने से एक बार फिर दिल्ली की जनता परेशान है. लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. उनके मुताबिक, "दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने जनता को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि पिछले दिनों मैंने कई एक्सपर्ट से बात की. कुछ कहते हैं कि यह सेकंड वेव है. वहीं कुछ कहते हैं कि नहीं है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है." अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं पिछले 4 से 5 महीने में जब से कोरोना संकट आया है तब से समय-समय पर आपके सामने आकर सारी स्थिति बताता रहा हूं. जून में हमने ही कहा था कि स्थिति खराब हो रही है और 31 जुलाई तक 5.50 लाख मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन आज में आपको बता रहा हूं कि घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. सीएम ने कहा कि कोरोना की वजह से मौत नहीं होनी चाहिए. कल (शनिवार) कोरोना के 2914 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि इतनी मौत भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन दुनिया के हिसाब से यह बहुत कम है." उन्होंने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को 2737 मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई थी. अब सवाल है कि दिल्ली के अंदर मामले क्यों बढ़ रहे हैं? इसका सीधा सा जवाब यह है कि हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है. अभी तक पिछले दिनों हम 18 से 20,000 टेस्ट कर रहे थे, लेकिन अब करीब 40,000 टेस्ट कर रहे हैं. इसे आप कोरोना पर हमले के तौर पर देख सकते हैं. अगर आज मैं टेस्ट कम कर दूं तो मामले भी कम हो जाएंगे.
3. राजनाथ सिंह ने बैठक में चीन के रक्षामंत्री से कहा- 'शांति बहाली के लिए बातचीत जारी रखनी चाहिए.'
भारत ने चीन से साफ़-साफ़ कहा है कि वो वास्तविक नियंत्रण रेखा के उल्लंघन की अपनी हरकतों से बाज़ आए. रूस की राजधानी मास्को में भारत और रूस के रक्षा मंत्रियों की मुलाक़ात हुई. इस बैठक में भारत ने चीन को साफ़ संदेश दिया कि चीन के सैनिक, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बहाल करने के लिए हुए समझौतों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी वजह से पिछले चार महीनों से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर ज़बरदस्त तनाव बना हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पर तनाव कम करना दोनों ही पक्षों की ज़िम्मेदारी है और इसके लिए चीन को सीमा पर शांति बहाल रहने के समझौतों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए. बता दें कि रक्षा मंत्रियों की ये मीटिंग, चीन की रिक्वेस्ट पर हुई थी. शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए मॉस्को गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंघे से द्विपक्षीय बातचीत की कोई योजना नहीं थी. ये बात रक्षा मंत्रालय ने राजनाथ के मास्को रवाना होने से पहले ही कही थी. माना जा रहा है कि 10 सितंबर को जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर SCO (Shanghai Co-operation Organization) की बैठक के लिए, मॉस्को जाएंगे. तो, वहां उनकी मीटिंग, चीन के विदेश मंत्री वैंग यी से होगी. चीन और भारत के रक्षा मंत्रियों की ये सीधी बातचीत LAC पर तनाव को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 29/30 अगस्त की रात चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में भारत की सीमा में घुसकर पैंगॉन्ग झील के किनारे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ब्लैक टॉप नाम की चोटी पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश की थी. इसके अगले दिन चीन के सैनिकों ने चुशूल में भी वास्तविक नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश की थी. चीन की इन हरकतों को नाकाम करते हुए भारतीय सैनिकों ने अपनी सीमा के हर महत्वपूर्ण मोर्चे पर चीन की साज़िश को नाकाम कर दिया था.
4. रूस की Coronavirus Vaccine सुरक्षित, सामने आया अच्छा रिजल्ट
एक तरफ जहां कोरना वायरस के वैक्सीन का इंतजार पूरा विश्व कर रहा है, वहीं रूस द्वारा निर्मित वैक्सीन ने एक बार फिर पूरे विश्व के लोगों में उम्मीद जगाने का काम किया है. रूस ने पिछले महीने ही दुनिया में सबसे पहले कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया था. अब एक नई स्टडी में रूस की उसी वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार बताया गया है. बता दें कि रूसी वैक्सीन के शुरुआती स्टेज के एक नॉन-रैंडमाइज्ड वैक्सीन ट्रायल मेंअच्छे नतीजे सामने आए हैं. वैक्सीन के दो फॉर्म्यूलेशन के 76 लोगों पर ट्रायल के बाद 42 दिनों में सेफ्टी प्रोफाइल का पता लगा है. साथ ही 21 दिनों के भीतर ही सभी वॉलंटियर्स में एंटीबॉडी (Antibody) का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला.
5.अक्षय कुमार ने किया मोबाइल गेम FAU-G का ऐलान
भारत सरकार द्वारा PUBG पर प्रतिबंध लगाने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपना मोबाइल गेम फ़ौज-जी (FAU-G) लॉन्च करने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि ये गेम खेलने वालों को देश के जवानों की शहादत के बारे में जानकारी देगा. ये अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है. उन्होंने ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. अक्षय कुमार का कहना है कि वो इस गेम के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन को मज़बूती देना चाहते हैं. अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि मनोरंजन के साथ-साथ लोग हमारे जवानों द्वारा देश के लिए किए गए बलिदान के बारे में भी सीखेंगे. इस मोबाइल गेम से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर पोर्टल को जाएगा. आपको बता दें कुछ साल पहले अक्षय कुमार ने ही भारत के वीर एप्लिकेशन को लॉन्च किया था, जिसमें कोई भी व्यक्ति कितनी भी धनराशि भारत के शहीद जवानों के परिवारों के लिए दान कर सकता था.
VIDEO: Top news of The Day: दिनभर का बड़ी ख़बरें
Leave Your Comment