भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 118 और ऐप पर बैन लगा दिया है. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण ‘जनता कर्फ्यू’ से बंद किये गये मेट्रो परिचालन को देशभर में दोबारा शुरू करने और मेट्रो सेवाओं को बहाल करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 29 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. सुप्रीम कोर्ट में लोन मोराटोरियम (Moratorium) की अवधि यानी लोन पर लगने वाले ब्याज पर ब्याज को माफ किए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई. वहीं, हॉलीवुड के नामी सितारे द रॉक अपने पूरे परिवार समेत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के जरिये दी है. पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें:
1. Loan Moratorium: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मामले के निपटारे तक अकाउंट्स को NPA न घोषित करें बैंक
सुप्रीम कोर्ट ने लोन मोराटोरियम (Loan Moratorium) की अवधि के लिए ब्याज पर ब्याज को माफ किए जाने की मांग को लेकर दायर कई याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई की. इस दौरान जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने बैंकों को ऐसे अकाउंट्स को मामले के निपटारे तक नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPAs) घोषित नहीं करने का निर्देश दिया, जिन्हें 31 अगस्त तक एनपीए घोषित नहीं किया गया है. इसके बाद पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 सितंबर की तारीख तय कर दी. इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायालय में केंद्र सरकार का पक्ष रखा. सॉलिसिटर जनरल मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बैंकिंग सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. हम ऐसा कोई भी निर्णय नहीं कर सकते हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो.
2. भारत सरकार ने PUBG समेत 118 ऐप पर लगाया प्रतिबंध
भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 118 और चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है. लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बीच इन ऐप पर बैन लगना चीन के लिए एक और झटका है. अपने बयान में सरकार ने यह भी कहा कि उनका ये कदम देश के साइबर स्पेस की हिफ़ाज़त के लिए उठाया गया है. सरकार ने यह क़दम उस समय उठाया है, जब वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ ज़बरदस्त तनाव बरकरार है. जिन ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई है, उनमें बायडू, बायडू एक्सप्रेस एडिशन, टेन्सेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग, और टेन्सेंट वीयुन शामिल हैं. केंद्र सरकार ने ये क़दम 2009 के IT नियमों के तहत उठाया है. बयान में कहा गया है कि सरकार ने देश के सामने लगातार उभर रहे नए ख़तरों को देखते हुए, ये फ़ैसला लिया. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने जून में टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप बैन किए थे. इसके बाद जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया. और अब 2 सितंबर को 118 ऐप्स पर बैन लगाया गया है.
3. फिर से दौड़ेगी मेट्रो, 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी सेवा
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण ‘जनता कर्फ्यू’ से बंद किये गये मेट्रो परिचालन को देशभर में दोबारा शुरू करने और मेट्रो सेवाओं को बहाल करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी और 12 सितंबर तक सभी मेट्रो चलने लगेंगी. यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो, इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेशनल प्रोसीजर (SOP) ने एक गाइडलाईन जारी की है जिसके तहत
-कंटेनमेंट जोन्स में स्थित मेट्रो स्टेशनों पर एन्ट्री और एग्जिट गेट बंद रहेंगे.
- ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी ऐसी रखी जाएगी ताकि भीड़ न हो.
-सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. मेट्रो की तरफ से मास्क की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी. जो लोग बिना मास्क के आएंगे उन्हें पैसे देकर मास्क खरीदना पड़ेगा.
- अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखे तो उसे तुरंत नजदीकी कोविड केयर सेंटर, अस्पताल पहुंचाया जाएगा ताकि उसकी जांच हो.
- आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाएगा
- प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर निशान बनाए गए होंगे.
-यात्रियों को जेब में भी सैनिटाइजर रखने की सलाह दी गई है.
As per the latest guidelines, Delhi Metro will be resuming its services for public from 7 September 2020 onwards in a calibrated manner. Details on the Metro functioning & its usage will be shared once the detailed SOP on Metros is issued by MoHUA. #MetroBackOnTrack pic.twitter.com/jBFXcdDLhP
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 29, 2020
4. Covid-19: देश में 29 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 77 फीसदी
देश में एक तरफ जहां महामारी से बढ़ते आंकड़े दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ने में लगे है वहीं एक अच्छी खबर यह है कि भारत में कोरोना महामारी से स्वस्थय हो जाने वाले लोगों की संख्या 76.98 फीसदी हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 29 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. साथ ही, अंतिम 10 लाख मरीज सिर्फ 17 दिनों में स्वस्थ हुए, जबकि इससे पहले इतनी ही संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने में 22 दिन लगे थे. मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से उबरने की दर राष्ट्रीय औसत 76.98 प्रतिशत से अधिक है. कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों में 30 प्रतिशत दो राज्यों, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं.
मंत्रालय ने कहा, "भारत में संक्रमित मरीजों के इस रोग से उबरने की दर में सतत वृद्धि हो रही है. ऐसे में कहीं अधिक संख्या में मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल रही है." आपको बता दें कि भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. भारत में लगातार छठे दिन 60 हजार से अधिक लोग इस रोग से उबरे हैं.
5. WWE स्टार द रॉक को हुआ कोरोना, फैंस के साथ यूं साझा की फीलिंग्स
दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय और एक्शन एक्टर ड्वेन जॉनसन यानी रॉक ने एक खुलासा करके चौंका दिया. WWE और हॉलीवुड फिल्म के बड़े सुपरस्टार The Rock यानी ड्वेन जॉनसन ने आज अपने इंस्टाहैंडल के जरिये बुरी खबर दी है. दरअसल रॉक अपने पूरे परिवार समेत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के जरिये दी है. वीडियो शेयर करके ड्वेन ने बताया कि वो परिवार समेत कोरोना वायरस की चपेट में आ गये थे, मगर अब ठीक हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें, उनकी पत्नी और दोनों छोटी बेटियां कोविड-19 पॉज़िटिव पायी गयी थीं.
View this post on InstagramA post shared by therock (@therock) on
Leave Your Comment