तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने सोमवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे को लेकर टिप्पणी कर दी. संसद का मॉनसून सत्र कोविड-19 महामारी के क़हर के बीच आज से शुरू हो गया. पूरे सत्र में संसद की कार्यवाही सीमित लोगों के साथ चलेगी. इसी क्रम में किए गए कोविड टेस्ट में सांसद मीनाक्षी लेखी समेत 24 सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 17 नए रूट पर हवाई सेवा शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है. शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के सभी पड़ावों को पार करते हुए न सिर्फ आखिरी चरण में पहुंचे केबीसी विनर सुशील कुमार का छलका दर्द, कहा- "शो के बाद मुझे मिली बर्बादी". पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
1. टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे पर की टिप्पणी, हंगामा
संसद में उस वक्त आज जमकर हंगामा हुआ जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने सोमवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे को लेकर टिप्पणी कर दी. इस पर सत्ता पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई. संसदीय कार्य मंत्री ने इसे महिलाओं का अपमान बताया और मांग की कि वे बिना शर्त माफी मांगें. स्पीकर ने सौगत रॉय की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया. शून्यकाल में टीएमसी सांसद की टिप्पणी को लेकर हंगामा होने लगा. कई सदस्यों ने इस पर आपत्ति जाहिर की. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ''एक वरिष्ठ सदस्य होते हुए व्यक्तिगत पहनावे पर कॉमेंट करना, वह क्या बात कर रहे हैं? उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. यह महिलाओं का अपमान है.'' इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए.
2. कोरोना के बीच संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत, मीनाक्षी लेखी समेत 24 सांसद कोरोना पॉजिटिव
संसद का मॉनसून सत्र कोविड-19 महामारी के क़हर के बीच आज से शुरू हो गया. पूरे सत्र में संसद की कार्यवाही सीमित लोगों के साथ चलेगी. इसमें आधे सांसद सदन में तो आधे दर्शक दीर्घा में बैठेंगे. कोरोना की वजह से संसद की कार्यवाही में बेहद एहतियात बरती जा रहर है. इस दौरान कार्यवाही में सिर्फ वही सांसद हिस्सा ले रहे हैं जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस बाबत सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसी क्रम में किए गए कोविड टेस्ट में सांसद मीनाक्षी लेखी समेत 24 सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मीनाक्षी लेखी के अलावा प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, अनंत कुमार हेगड़े, सुखबीर सिंह, डॉ सुकान्ता मजूमदार, जी माधवी, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, हनुमान बेनीवाल, विद्युत वरन महतो, प्रदान बरुआ, एन रेडप्पा, सेल्वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्यपाल सिंह, रोडमल नागर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है. उधर, संसद का यह सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है. विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए आर्थिक सुस्ती, बेरोज़गारी, कोविड-19 के बढ़ते मामले और भारत-चीन सीमा पर तनाव जैसे कई मुद्दे हैं. संसद की बैठक शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में तमाम दलों के नेताओं के साथ बैठक की. लोकसभा की बिज़नेस एडवाइज़री कमेटी की इस बैठक की अध्यक्षता लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने की. इस बैठक में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद वसंत कुमार के निधन पर सदन की बैठक को एक दिन के लिए स्थगित करने की मांग की गई. ये मांग कांग्रेस और टीएमसी ने उठाई. लेकिन, बाद में दिवंगत नेताओं के सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित करने पर सहमति बनी.
3.ESIC Scheme: कोरोना काल में चली गई है नौकरी, तो सरकार तीन महीने तक देगी आधी सैलरी
देशभर में कोरोना के संक्रमण से हुए लॉकडाउन ने कई लोगों के रोजगार पर असर डाला है. कितने ही लोगों ने अपनी नौकरी खो दी. कई लोगों को सैलरी देरी से दी जा रही है. ऐसे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत भरी घोषणा की है. अब अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत ईएसआईसी सब्सक्राइबर्स को बढ़े हुए बरोजगारी भत्ते का लाभ मिलेगा. इसके तहत वो लोग जो लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए हैं उन्हें अब तीन महीने तक सैलरी की 50 फीसद राशि प्रदान की जाएगी. यह फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर के बीच नौकरी चली गई होगी. ESIC ने बयान जारी कर कहा है कि संगठन ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतर्गत अर्हता शर्तों और बेरोजगारी से जुड़े लाभ में बढ़ोत्तरी को लेकर नियमों में छूट देने का फैसला किया है. इस फैसले से औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले करीब 40 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.
4. उत्तर प्रदेश में 17 नए रूट पर विमान सेवाएं होंगी शुरू, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 17 नए रूट पर हवाई सेवा शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है. इसके तहत प्रदेश के मंडल मुख्यालय को राजधानी लखनऊ के साथ अन्य प्रमुख शहरों के लिए हवाई यातायात सेवा शीघ्र ही संचालित होगी. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में 17 नए रूट पर विमान सेवाएं शुरू होंगी. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्य की प्रगति की समीक्षा की थी. साथ ही कुशीनगर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ निरीक्षण भी किया था. उनके साथ केंद्रीय मंत्री पुरी तथा उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी थे. इस दौरान चित्रकूट के साथ अयोध्या तथा सोनभद्र पर विशेष फोकस था.
5. केबीसी विनर सुशील कुमार का छलका दर्द, कहा- "शो के बाद मुझे मिली बर्बादी"
बिहार के चंपारण के सुशील कुमार (Sushil Kumar) उन चंद लोगों में शामिल हैं जो गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के सभी पड़ावों को पार करते हुए न सिर्फ आखिरी चरण में पहुंचे, बल्कि उन्होंने ईनाम की राशि के रूप में 5 करोड़ रुपये भी जीते थे. लेकिन उनका कहना है कि शो के बाद उनकी जिंदगी पहले से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई. अपने फेसबुक पेज पर सुशील ने काफी डिटेल में बताया है कि केबीसी में जैकपॉट जीतने के बाद उनकी जिंदगी किस तरह बदल गई. सुशील ने बताया कि "मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर 2015 से 2016 तक था और मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करूं." उन्होंने बताया कि केबीसी जीतने के बाद वह लोकल सेलिब्रेटी बन गए. कई लोगों ने उनसे पैसे ठगे और धीरे-धीरे उन्हें शराब और सिगरेट की लत लग गई. इस वजह से पत्नी के साथ भी उनके रिश्ते खराब हो गए. हालांकि बाद में सारा दिन घर में रहकर पढ़ाई करने से उन्हें खुद को समझने की निष्पक्ष सोच विकसित हुई. इसके बाद उन्होंने बिहार में टीचिंग का काम शुरू किया. अब उन्होंने शराब और सिगरेट की लत से भी छुटकारा पा लिया है. बच्चों को पढ़ाने के अलावा सुशील पर्यावरण के कामों में भी खासी रुचि लेते हैं. सुशील कहते हैं. मशहूर से हज़ार गुना ठीक है अच्छा इंसान होना.
TOP NEWS: देखें दिनभर की बड़ी खबरें
Leave Your Comment