×

Top News: यूएन के अधिवेशन में पीएम मोदी ने की सुधारों की वकालत, 8 सांसदों ने खत्म किया धरना

Alka Kumari

दिल्ली 22 Sep, 2020 06:42 pm


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर सोमवार देर रात संयुक्त राष्ट्र की एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज की दुनिया में नई चुनौतियां हैं, ऐसे में संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में बदलाव जरूरी है. वहीं, कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा मौजूदा मॉनसून सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किए जाने के बाद निलंबित आठ सांसदों ने संसद भवन परिसर में अपना धरना खत्म कर दिया. उधर, भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार महिला अफसरों की तैनाती नौसेना के अग्रिम मोर्चे पर तैनात लड़ाकू जहाज़ पर होगी. सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह को वॉरशिप पर तैनात किया गया. बीते रविवार को कृषि विधेयक को लेकर राज्यसभा में हुए हंगामें और विपक्षी सदस्यों के व्यवहार से दुखी उपसभापति हरिवंश ने एक दिन के उपवास का ऐलान किया है. ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) की न्यायिक हिरासत 6 अक्‍टूबर तक बढ़ा दी गई है. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें..

1. UN की 75वीं सालगिरह पर विशेष अधिवेशन, PM मोदी ने की सुधार की वकालत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर सोमवार देर रात संयुक्त राष्ट्र की एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को भारत के 'वसुधैव कुटुम्बकम' के महत्व को भी समझाया. सोमवार देर रात वर्चुअल रूप से UNGA की बैठक को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने भारत के 'वसुधैव कुटुम्बकम' के दर्शन को प्रतिबिंबित किया है, जो दुनिया को एक परिवार के रूप में देखता है. उन्‍होंने कहा, "UN की वजह से आज हमारी दुनिया एक बेहतर जगह है. हम उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने शांति और विकास के लिए कार्य किया और संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में शांति अभियानों का हिस्सा रहे." वहीं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में सुधारों पर भी जोर दिया साथ ही कहा कि हमें अभी भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है. उन्‍होंने कहा, "आज दुनिया ने बहुत कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन मूल मिशन अभी भी अधूरा है, बहुत कुछ हासिल करना बाकी है." बता दें कि इस बार ऐसा पहली बार हुआ जब संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में किसी भी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या अन्य प्रतिनिधि सीधे तौर पर शामिल नहीं हो पाए. कोविड-19 महामारी के चलते इस बार संयुक्त राष्ट्र का ये विशेष सम्मेलन वर्चुअल ही हुआ, जिसमें तमाम देशों के नेता अपने पहले से रिकॉर्डेड वीडियो भाषण के ज़रिए महासभा की बैठक को संबोधित करते नजर आए.

2. मॉनसून सत्र का नौवा दिन, राज्यसभा में विपक्षी दलों के 8 सांसदों ने खत्म किया धरना
संसद के मॉनसून सत्र का आज नौवां दिन था. राज्यसभा में आज विपक्षी दलों के 8 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठा. विपक्ष सभापति के फैसले का विरोध कर रहा थे. इस बीच, कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा मौजूदा मॉनसून सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किए जाने के बाद निलंबित आठ सांसदों ने संसद भवन परिसर में अपना धरना खत्म कर दिया. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और निलंबित सांसदों में शामिल राजीव सातव ने कहा, "विपक्ष इस सत्र में उच्च सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा. ऐसे में हमने धरना खत्म कर दिया है. अब हम सड़क पर आंदोलन करेंगे." बता दें कि राज्यसभा में सांसदों के निलंबन वापसी की मांग के बीच कई विधेयक पारित किए गए हैं. इनमें कंपनीज संशोधन विधेयक 2020,  बैंकिंग रेगुलेशन संशोधन विधेयक 2020 समेत कई और विधेयक हैं जिन्हें ध्वनिमत से पारित किया गया है.  राज्यसभा में Essential Commodities (संशोधन) विधेयक 2020 को पारित कर दिया गया. इस संशोधित विधेयक के तहत अब आवश्यक कमोडिटीज के अंतर्गत अनाज, दालें, तिलहन, प्याज और आलू नहीं आएगा. 15 सितंबर को इस विधेयक पर लोकसभा ने मंजूरी दी थी और आज राज्यसभा में यह ध्वनि मत से पारित हो गया.

3.भारतीय नौसेना में पहली बार महिला अफसरों की युद्धपोत में तैनाती 
भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार महिला अफसरों की तैनाती नौसेना के अग्रिम मोर्चे पर तैनात लड़ाकू जहाज़ पर होगी. सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह को वॉरशिप पर तैनात किया गया. इन दोनों महिला अफ़सरों का चयन नौसेना की हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी निभाने के लिए किया गया है. ये दोनों महिला अफ़सर उन 17 अफसरों के ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्हें सोमवार को अफसर के तौर पर कोच्चि में आईएनएस गरुड़ पर आयोजित एक समारोह में "ऑब्जर्वर" के रूप में स्नातक होने पर "विंग्स" से सम्मानित किया गया. इनमें 13 अफसर रेगुलर बैच से हैं और चार महिला अफसर शॉर्ट सर्विस कमीशन बैच से हैं. इस प्रोग्राम में रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है. इनमें पहली बार महिलाओं को हेलिकॉप्टर ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी जा रही है. 91 वें रेगुलर कोर्स और 22 वें एसएससी ऑब्जर्वर कोर्स के अफसरों को एयर नेविगेशन, फ्लाइंग प्रोसिजर, एयर वारफेयर में दांवपेंच, एंटी-सबमरीन वारफेयर का प्रशिक्षण दिया गया. नौसेना में अब तक महिला अफसरों को फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट तक सीमित रखा गया था. नौसेना में महिलाओं की एंट्री सिर्फ कुछ निश्चित विंग एयरक्राफ्ट तक ही सीमित रहती थी. लेकिन अब जंगी जहाज़ों में भी उनकी तैनाती की जाएगी. 

4. विपक्ष के व्यवहार से दुखी हरिवंश एक दिन के उपवास पर बैठेंगे, सभापति को पत्र लिखकर कहा- पूरी रात सो नहीं पाया
कृषि विधेयक को लेकर बीते रविवार को राज्यसभा में हुए हंगामे और विपक्षी सदस्यों के व्यवहार से दुखी उपसभापति हरिवंश ने एक दिन के उपवास का ऐलान किया है. इसके साथ ही हरिवंश ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है. इसे प्रधानमंत्री ने अपने टृविटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि इसमें सच्चाई भी है और संवेदनाए भी. इसे जरूर पढ़ें. हरिवंश ने पत्र में लिखा, "राज्यसभा में जो कुछ हुआ, उससे पिछले दो दिनों से गहरी आत्मपीड़ा, तनाव और मानसिक वेदना में हूं. मैं पूरी रात सो नहीं पाया." हरिवंश ने कहा, "सदन के सदस्यों की ओर से लोकतंत्र के नाम पर हिंसक व्यवहार हुआ. आसन पर बैठे व्यक्ति को भयभीत करने की कोशिश हुई. उच्च सदन की हर मर्यादा और व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गईं. सदन में सदस्यों ने नियम पुस्तिका फाड़ी. मेरे ऊपर फेंका. नीचे से कागज को रोल बनाकर आसन पर फेंके गए. आक्रामक व्यवहार, भद्दे और असंसदीय नारे लगाए गए. हृदय और मानस को बेचैन करने वाला लोकतंत्र के चीरहरण का पूरा नजारा रातभर मेरे मस्तिष्क में छाया रहा. इस कारण मैं सो नहीं सका. गांव का आदमी हूं, मुझे साहित्य, संवेदना और मूल्यों ने गढ़ा है." हरिवंश ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखे पत्र में कृषि संबंधी दो विधेयकों के पारित होने के दौरान रविवार को सदन में हुए हंगामे का जिक्र किया और कहा, ''मेरा यह उपवास इसी भावना से प्रेरित है. कामकाज प्रभावित ना हो, इसलिए मैं उपवास के दौरान भी राज्‍यसभा के कामकाज में नियमित और सामान्‍य रूप से भाग लूंगा."

5. रिया चक्रवर्ती की न्‍यायिक हिरासत 6 अक्‍टूबर तक बढ़ी
मुंबई की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. इसके बाद रिया और उनके भाई शोविक के वकील सतीश मानेशिंदे ने जमानत की अर्जी के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया, जहां 23 सितंबर को सुनवाई होगी. वहीं] बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है. ड्रग्स को लेकर उनकी वॉट्सऐप चैट वायरल हुई है. एनसीबी ने हाल ही में करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया. इसके अलावा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर से भी एनसीबी ने ड्रग्स ऐंगल में पूछताछ की. बता दें कि ड्रग्स की खरीद-फरोख्त मामले में अबतक कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत भी शामिल है. सूत्रों की मानें तो इन सभी अभिनेत्रियों से पूछताछ के लिए एनसाबी जल्द ही समन जारी करेगा.

Top News : देखें दिनभर की बड़ी खबरें

  • \
Leave Your Comment