×

TOP NEWS: PM मोदी ने बिहार को दी 14 हजार करोड़ रुपये की नई सौगात

Alka Kumari

दिल्ली 21 Sep, 2020 11:25 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 21 सितंबर को बिहार के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की नई सौगात देने की घोषणा की है. PM मोदी  ने नौ हाइवे प्रोजेक्ट के साथ बिहार के करीब 46 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के लिए 'घर तक फाइबर योजना' का उद्घाटन किया. वहीं, ड्रग्स कनेक्शन में अभिनेत्री सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ होगी. अभिनेत्रियों को एनसीबी की ओर से समन भेजा जाएगा. राज्यसभा में रविवार को खेती से संबंधित बिलों को पेश किया गया था, जिसपर काफी हंगामा हुआ, रूल बुक की कॉपी फाड़ी गई, माइक तक तोड़े गए. इसके बाद राज्यसभा के 8 विपक्षी सांसदों को सदन से सस्पेंड किया गया था. उधर, टाटा समूह (Tata Group) ने नया कोविड-19 टेस्‍ट किट बना लिया है. कंपनी ने CRISPR Corona Test को सीएसआईआर-इंस्‍टीट्यूट ऑफ जेनॉमिक्‍स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी (CSIR-IGIB) के साथ मिलकर तैयार किया है. दूसरी ओर मॉडल से एक्ट्रेस बनी पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद अब पायल खुलकर बता रही कि उनके साथ क्या-क्या हुआ. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें 

1. बिहार को PM Modi की तरफ से 14 हजार करोड़ का सौगात
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, ऐसे में सभी पार्टियां  जनता की नजरों में आने की पुरजोर कोशिश में लगी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज बिहार को 14 हजार करोड़ रुपये की नई सौगात दी है. PM Modi ने नौ हाइवे प्रोजेक्ट के साथ बिहार के करीब 46 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के लिए 'घर तक फाइबर योजना' का उद्घाटन किया. इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया. साथ ही कृषि बिल के पास होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में बिहार को 901 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी थी. वहीं नजदीक आते चुनाव के बीच ही कुछ दिनों पहले पीएम ने एलपीजी पाइपलाइन परियोजना और बॉटलिंग संयंत्रों का उद्घाटन भी किया था. बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सरकार राज्य के लिए विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ा रही है. वर्चुअल सभा के माध्यम से पीएम बिहार की जनता को लगातार योजनाओ का तोहफा दे रहे हैं. 

2.  Sushant Death Case: ड्रग्‍स मामले में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन भेजेगा NCB
दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्‍ध मौत की जांच में ड्रग्‍स एंगल सामने आने के बाद नार्कोटिक्‍ट कंट्रोल ब्‍यूरो यानी एनसीबी (NCB) एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है. अब एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ड्रग्‍स के इस मामले में एक्‍ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को समन भेजने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि एनसीबी एनडीपीएस एक्‍ट के सेक्‍शन 67 के तहत दोनों अभिनेत्रियों को समन भेजेगा. यही नहीं, एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाता को भी आने वाले दिनों में एनसीबी समन भेज सकता है. आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड की कई हस्तियों का नाम लिया था, जो ड्रग्‍स का सेवन करती हैं. रिया की न्‍यायिक हिरासत 21 सितंबर यानी शनिवार को खत्‍म हो रही है.

3. राज्‍यसभा से निलंबित सांसदों ने संसद परिसद में गांधी की प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन 
संसद में रविवार को किसान बिल पर हुए हंगामे के बाद आज भी हाई-वोल्टेज ड्रामा जारी रहा. राज्यसभा में रविवार को खेती से संबंधित बिलों को पेश किया गया था, जिसपर काफी हंगामा हुआ, रूल बुक की कॉपी फाड़ी गई, माइक तक तोड़े गए. इसके बाद राज्यसभा के 8 विपक्षी सांसदों को सदन से सस्पेंड किया गया था. 

वहीं, कृषि सुधार से संबंधित दो विधेयकों को पारित कराने के तरीके को लेकर आज एकजुट विपक्ष द्वारा संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया गया. विपक्षी सदस्यों ने इन विधेयकों को पारित कराने के तरीके को लेकर राज्यसभा में आज जबरदस्त हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. कार्यवाही स्थगित किये जाने के बाद विपक्ष के करीब सभी दलों के सदस्य संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गये. धरने पर बैठने वालों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम, आम आदमी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, आईयूएमएल और तेलंगाना राष्ट्र समिति आदि के सदस्य शामिल हैं

4. Tata Group ने पेश किया देश का पहला CRISPR COVID-19 Test, कम समय में देगा सटीक जानकारी
कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रकोप के बीच दुनियाभर के वैज्ञानिक इस वायरस के वैक्सीन की खोज में लगे हुए हैं. कुछ देशों मे तो वैक्सीन खोज निकालने का दावा भी कर दिया गया है. अब टाटा समूह (Tata Group) ने नया कोविड-19 टेस्‍ट किट बना लिया है. कंपनी ने CRISPR Corona Test को सीएसआईआर-इंस्‍टीट्यूट ऑफ जेनॉमिक्‍स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी (CSIR-IGIB) के साथ मिलकर तैयार किया है. अच्‍छी खबर ये है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना वायरस की जांच में टाटा के नए कोविड-19 टेस्‍ट 'Feluda' के सार्वजनिक इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है.  टाटा समूह के मुताबिक, सीआरआईएसपीआर कोरोना टेस्‍ट सबसे ज्‍यादा विश्‍वसनीय माने जाने वाले RT-PCR टेस्‍ट के बराबर सटीक नतीजे देगा. साथ ही इसमें समय और कीमत दोनों कम लगेंगे. ये टेस्‍ट SARS-CoV-2 वायरस के जेनॉमिक सीक्‍वेंस का पता लगाने के लिए स्वदेशी सीआरआईएसपीआर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. भविष्य में इस टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल दूसरी महामारियों के टेस्‍ट में भी किया जा सकेगा. कंपनी ने कहा कि टाटा सीआरआईएसपीआर टेस्ट सीएएस-9 प्रोटीन का इस्तेमाल करने वाला दुनिया का पहला ऐसा परीक्षण है, जो सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी फैलाने वाले वायरस की पहचान कर लेता है.

5. पायल घोष ने सुनाई पूरी कहानी, कहा- "अनुराग कश्यप ने किया था असहज"
मॉडल से एक्ट्रेस बनी पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर लिखा था, "अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की. नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए ताकि देश को पता चले कि हकीकत क्या है. मुझे पता है कि ये कहना मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मदद कीजिए." इस ट्वीट के साथ ही एक बार फिर मीटू मूवमेंट ने ने जोर पकड़ लिया. कई सलेब्स पायल के स्पोर्ट में आ गये. हालांकि अनुराग कश्यप इस आरोप को झूठा बताते हुए कानूनी तौर पर आगे बढ़ने की बात कही है. वहीं पायल ने अब खुलकर इस मामले में पूरी बातें बताई हैं. पायल ने कहा, 'न तो मेरी उनसे जान पहचान थी, न हम पहले मिले थे. उन्होंने (अनुराग कश्यप) मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया, जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था. कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है, तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो किसी भी चीज के लिए तैयार है. ये मुझे आज भी परेशान करता है, लेकिन अब जब मैंने इंटरव्यू दिया, तब मुझे बहुत अच्छा लगा."

TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें

  • \
Leave Your Comment