मथुरा की एक ज़िला अदालत ने कृष्ण जन्मभूमि के पास स्थित ईदगाह मस्जिद को हटाने की अर्ज़ी ख़ारिज कर दी है. अदालत ने इस संबंध में याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा कि, 'पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) एक्ट 1991 के मुताबिक़, जो धार्मिक स्थल 1947 में जैसे थे उन्हें वैसे ही रहे दिया जाना चाहिए." वहीं, उत्तर प्रदेश में हाथरस दुष्कर्म के मामले के साथ ही बलरामपुर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा न उतरने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तत्काल इस्तीफा ने देना चाहिए. उधर, न्यायपालिका के खिलाफ किए 2 ट्वीट की वजह से अवमानना के दोषी पाए गए प्रशांत भूषण पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दंड के तौर पर 1 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. अब वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की है. दूसरी ओर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च से शुरू हुआ देशव्यापी लॉकडाउन चरणों में लागू होने के बाद जुलाई महीने से चरण दर चरण हटने लगा. इसी क्रम में सरकार ने अब Unlock 5 Guidelines की जारी कर दिया है. फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सीएनईएस ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. उसने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 2025 में शुक्र ग्रह से संबंधित अपने मिशन को अंजाम देगा और फ्रांस इसमें शामिल होगा. पढ़े दिनभर की बड़ी खबरें :
1. मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि-मस्जिद विवाद को फिर ज़िंदा करने की कोशिश नाकाम
मथुरा की एक ज़िला अदालत ने कृष्ण जन्मभूमि के पास स्थित ईदगाह मस्जिद को हटाने की अर्ज़ी ख़ारिज कर दी है. अदालत ने इस संबंध में याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा कि, 'पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) एक्ट 1991 के मुताबिक़, जो धार्मिक स्थल 1947 में जैसे थे उन्हें वैसे ही रहेने दिया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस क़ानून से केवल राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद को अपवाद के तौर पर छूट दी थी. इसलिए अब मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान को लेकर दाख़िल की गई यह याचिका ख़ारिज की जाती है." यह याचिका कुछ लोगों ने मिल कर दाख़िल की थी. याचिकाकर्ताओं के वक़ील हरिशंकर जैन ने कहा कि वो निचली अदालत के इस फ़ैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे. याचिकाकर्ताओं ने पिछले हफ़्ते ही कटरा केशवदेव मंदिर के 13.37 एकड़ के परिसर से ईदगाह मस्जिद को कहीं और स्थानांतरित करने की अपील कोर्ट से की थी. यह मस्जिद 17वीं शताब्दी की है. याचिका दाख़िल करने वालों में भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की दोस्त के रूप में रंजना अग्निहोत्री और अन्य सात लोग शामिल थे. इन लोगों ने मथुरा के सीनियर डिवीज़न जज की अदालत में अर्ज़ी डाली थी .
2. BSP सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला, यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
उत्तर प्रदेश में हाथरस दुष्कर्म के मामला के साथ ही बलरामपुर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा न उतरने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तत्काल इस्तीफा ने देना चाहिए और केंद्र सरकार को उत्तरप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार करना चाहिए. आपको बता दें कि यूपी में हाथरस दुष्कर्म में हुए प्रशासनिक लापरवाही से जनता और विपक्ष के बीच काफी आक्रोश है. विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है तो वहीं यूपी में हो रहे दुष्कर्म के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हाथरस के बाद अब बलरामपुर में 22 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर लेकर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, ''योगी आदित्यनाथ को मैं बताना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है. आपको दूसरों की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी समझना चाहिए. यदि आप उनकी हिफाज़त नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आपको खुद ही पीछे हट जाना चाहिए. खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए". उन्होंने कहा, ''मुझे 99 नहीं 100% भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के सीएम सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं. कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें. यही मेरी अपील है.''
3. कोर्ट की अवमानना मामले में 1 रुपये के दंड को प्रशांत भूषण ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
वरिष्ठ वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने 1 रुपये का जुर्माना लगाया था. अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की है. इस याचिका में अदालत की अवमानना को लेकर 31 अगस्त को सुनाए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले और उन्हें एक रुपये का जुर्माना लगाने के निर्णय पर समीक्षा करने की मांग की गई है. इस पुनर्विचार याचिका में कहा गया है कि उन्हें दोषी ठहराने वाले निर्णय में कानून और तथ्यों की नजर में कई गलतियां हैं. आपको बता दें कि, 22 जून को वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अदालत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एसए बोबडे और चार पूर्व मुख्य न्यायाधीशों को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद 27 जून के ट्वीट में प्रशांत भूषण ने सर्वोच्च न्यायालय के छह साल के कामकाज को लेकर टिप्पणी की. इन ट्वीट्स पर स्वत: संज्ञान लेते हुए अदालत ने उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराया था. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को 15 सितंबर तक जुर्माने की राशि शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में जमा कराने का आदेश दिया था और स्पष्ट किया था कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें तीन महीने की साधारण कैद की सजा भुगतनी होगी और तीन साल तक वकालत करने पर प्रतिबंध रहेगा.
4. Unlock 5 Guidelines: 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च से शुरू हुआ देशव्यापी लॉकडाउन चरणों में लागू होने के बाद जुलाई महीने से चरण दर चरण हटने लगा. हालांकि संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धी हो रही है. लेकिन खराब होती अर्थव्यवस्था का देखते हुए अनल़ॉक के जरिये सरकार एक बार फिर देश को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में सरकार ने अब Unlock 5 Guidelines को जारी कर दिया गया है. त्योहारों के सीजन को देखते हुए सरकार ने अनलॉक-5.0 में छूट बढ़ा दी है. इसके तहत सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि, सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत दी गई है. इसके लिए अलग से सूचना-प्रसारण मंत्रालय द्वारा एसओपी जारी की जाएगी.
5. सीएनईएस ने कहा- ISRO 2025 में देगा शुक्र मिशन को अंजाम, फ्रांस होगा इसमें शामिल
फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सीएनईएस ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. उसने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 2025 में शुक्र ग्रह से संबंधित अपने मिशन को अंजाम देगा और फ्रांस इसमें शामिल होगा. एजेंसी सीएनईएस (CNES) ने कहा कि इसरो ने आग्रह प्रस्तावों के बाद मिशन के लिए रूसी अंतरिक्ष एजेंसी 'रॉस्कॉस्मस' और फ्रांस के राष्ट्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र सीएनआरएस (CNRS) से संबंधित फ्रांसीसी अनुसंधान प्रयोगशाला 'लैटमॉस' द्वारा संयुक्त रूप से विकसित 'वाइरल' (वीनस इन्फ्रारेड एटमस्फेरिक गैसेज लिंकर) उपकरण का चयन किया है. बता दें कि यह पहली बार है जब भारत के अन्वेषण मिशन में किसी फ्रांसीसी उपकरण का इस्तेमाल होगा. वहीं CNES ने एक बयान में कहा, "अंतरिक्ष खोज क्षेत्र में फ्रांस शुक्र ग्रह से संबंधित इसरो के मिशन में शामिल होगा जिसका 2025 में प्रक्षेपण निर्धारित है. सीएनईएस फ्रांसीसी योगदान की तैयारी और समन्वय करेगा."
Top News: दिनभर की बड़ी खबरें
Leave Your Comment