भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. जिनके बाद भारत सरकार ने पूरे देश में 6 सितंबर तक राजकीय शोक का ऐलान किया है. दिनभर की बड़ी खबरें...
1.भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranav Mukherji) का 31 अगस्त को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले 10 अगस्त से दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (R&R) हॉस्पिटल में भर्ती थे. भारत सरकार ने पूरे देश में 6 सितंबर तक राजकीय शोक का ऐलान किया है. जिसके दौरान विधानसभा, सचिवालय सहित महत्वपूर्ण कार्यालयों में लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे, तो वहीं देश में और देश के बाहर स्थित भारतीय दूतावास और हाईकमीशन में भी राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाएगा. बता दें की उनके निधन की खबर उनके बेटे ने ट्वीटर के जरिये दी थी. ट्वीट के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों समेत कई नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी.
2. पिछले महीने भर से JEE, NEET परीक्षा के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बाबजूद 1 सितम्बर से एनटीए व JEE की प्रवेश परीक्षा देशभर में शुरू हो गई है. ये परीक्षा 6 सितम्बर तक होगी जिसके देशभर में 660 सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर एडमिनीस्ट्रेशन नें सोशल डिस्टेंसिग समेत कई नियमों का ख्याल रखा गया है. जिसमें परीक्षा के दौरान सेंटर पर थ्री लेयर मास्क दिया जाएगा. इसे पहनने के बाद ही प्रवेश मिले सकेगा. वहीं मप्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़ सरकारों ने स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रो तक लाने और ले जाने की मुफ्त वाहन व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 50 एमएल सैनिटाइजर की ट्रांसपेरेंट बॉटल स्टूडेंट्स साथ लेकर जा सकेंगे. किसी छात्र का तापमान 99.4 डिग्री से ज्यादा हुआ तो उसे आइसोलेशन रूम में 10 मिनट रखा जाएगा. इसके बाद भी यदि तापमान ज्यादा रहा, तो उसे आइसोलेशन रूम में ही परीक्षा दिलवाई जाएगी.
3.कोरोना के संक्रमण के बाद ठप हुए रोजगार से परेशान आमजन और मध्यमवर्गीय व्यवसायिक सुप्रीम कोर्ट में लोन मोराटोरियम की अवधि बढ़ाने यानी किस्त चुकाने में 2 साल समय बढ़ाने की मांग कर रहे थें. वर्तमान में इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच सुनवाई कर रही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट से अच्छी खबर आ सकती है. केंद्र सरकार ने को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि लोन मोराटोरियम की सुविधा को 2 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. बता दें कोरोना संक्रमण के आर्थिक असर को देखते हुए आरबीआई ने मार्च में तीन महीने के लिए मोराटोरियम सुविधा दी थी. यह सुविधा 1 मार्च से 31 मई तक तीन महीने के लिए लागू की गई थी. बाद में आरबीआई ने इसे तीन महीनों के लिए और बढ़ाते हुए 31 अगस्त तक के लिए कर दिया था. यानी कुल 6 महीने की मोराटोरियम सुविधा दी गई है.
4. 19 अगस्त को पठानकोट स्थित सुरेश रैना के परिजन के घर हुए हमले के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस से गुहार लगाई है. 19 अगस्त को पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला कर दिया. हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अब रैना ने दो ट्वीट कर पंजाब सरकार से मांग की है कि आरोपियों को तुरंत पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
5. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने कफील खान पर लगे NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी 2020 को हटाकर उन्हें तुरंत रिहा करने को कहा है. कफील खान पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को में यह भाषण दिया था. 13 दिसंबर को उनके खिलाफ अलीगढ़ के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-A के तहत केस दर्ज किया गया.
Leave Your Comment