भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस अपने रिटेल बिजनेस के 10 फीसदी नए शेयरों को बेचना चाह रही है. उधर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत एक साथ टू-फ्रंट वॉर के लिए तैयार है. भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी के मंच के इंटरएक्टिव सेशन में जनरल रावत ने कहा कि हाल के कुछ महीनों में हमने चीन की ओर से आक्रामक गतिविधियां देखी हैं. लेकिन, हम चीन से मिल रही चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं. NCB ने शुक्रवार को मुंबई में कई जगहों पर छापे मारे. छापेमारी के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है.
Leave Your Comment