×

Top News: राजनाथ सिंह ने की चीन के हालात पर की उच्चस्तरीय बैठक, कंगना के निशाने पर कांग्रेस और सोनिया गांधी

Alka Kumari

दिल्ली 11 Sep, 2020 09:06 pm

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एनएसए चीफ अजीत डोभाल, रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ चीन सीमा पर जारी स्थिति पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई. उधर, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना ने एक साथ लगातार तीन ट्वीट करके कांग्रेस के बहाने शिवसेना पर हमला बोला और सोनिया गांधी से दखल देने के लिए कहा. वहीं, राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्‍तीफा देने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) व बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बातचीत की. इस बीच रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कई मांगें रखीं हैं. उधर, रिया चक्रवर्ती और कई ड्रग पैडलर्स की पूछताछ में एनसीबी को बॉलीवुड से जुड़े 25 ऐसे लोगों के नाम मिले हैं, जो ड्रग्‍स के लेन-देन में शामिल हैं या खुद ड्रग्स ले रहे हैं. इसके अलावा कर्नाटक के निजी स्कूलों में कोविड शुल्क के नाम पर बच्चों से एक्सट्रा फीस ली जा रही है. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें:

1. LAC के हालात पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की तीनों सेना प्रमुखों और सीडीएस के साथ उच्चस्तरीय बैठक
15 जून को लद्दाख  में हुए झड़प के बाद से ही भारत चीन के रितों में तल्‍खी आई है. दोनो देशों के बीच काफी लंबे समय से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. हर बीतते वक्त के साथ दोनों देशों की तरफ से बयानबाजी जोर पकड़ रही है और बॉर्डर पर माहौल बिगड़ता जा रहा है. वहीं, भारत ने भी यह साफ कर दिया है कि भारत अपनी तरफ से किसी तरह की गल्‍ती नहीं करेगा, लेकिन अगर चीन की तरफ से उसे उकसाया गया तो चुप भी नहीं बैठेगा. हांलाकि भारत अपनी तरफ से लगातार सीमा पर शांति बहाल रखने की कोशिश कर रहा है. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एनएसए चीफ अजीत डोभाल, रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ चीन सीमा पर जारी स्थिति पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई. यह बैठक सीमा पर बन रही युद्ध की स्थिति को काबू करने के संदर्भ में बुलाई गई थी." इससे पहले विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में मौजूदा तनाव पर गुरुवार को मॉस्को में चीन के राज्य मंत्री और विदेश मंत्री वांग यी के साथ विस्तृत चर्चा की. बैठक ढाई घंटे तक चली. सरकारी सूत्रों के अनुसार, जयशंकर ने कहा कि जैसा कि पूर्वी लद्दाख में हाल की घटनाओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास को अनिवार्य रूप से प्रभावित किया है, वर्तमान स्थिति का तत्काल समाधान दोनों देशों के हित में होगा.

2. कांग्रेस के बहाने कंगना ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा- "सोनिया गांधी दें दखल"
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पिछले दो दिनों से लगातार चर्चा में है. अपने दफ्तर में बीएमसी की तोड़-फोड़ के बाद कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. कंगना उद्धव ठाकरे सरकार पर अपने बयान को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. कुछ लोगों ने उन्‍हें समर्थन देते हुए झांसी की रानी तक कह दिया. वहीं, कुछ लोगों को सरकार के प्रति उनका यह रवैया रास नहीं आया. कंगना ने अब शुक्रवार को एक साथ लगातार तीन ट्वीट करके कांग्रेस के बहाने शिवसेना पर हमला बोला और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दखल देने के लिए भी कहा. कंगना ने कहा कि क्या सोनिया गांधी उनके साथ हुए इस बर्ताव पर कुछ नहीं बोलेंगी? उन्होंने कांग्रेस अधयक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "आप पश्चिम में पैदा हुई हैं और यहां भारत में रही हैं. आपको महिलाओं के संघर्षों के बारे में पता होगा. जब आपकी सरकार में महिलाओं का शोषण किया जा रहा है और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है, ऐसे में आपकी चुप्पी को इतिहास आंकेगा. मुझे उम्मीद है कि आप दखल देंगी." बता दें कि ये पूरा मामला कंगना के एक बयान के दौरान मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर बोलने के बाद से शुरू हुआ था.

3. बीजेपी और नीतीश कुमार के संपर्क में रघुवंश प्रसाद, अब तक मंजूर नहीं हुआ इस्‍तीफा
दिल्ली एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (Delhi AIIMS) में भर्ती रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) ने गुरुवार को राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्‍तीफा दे दिया था. इस्‍तीफे के बाद उनकी बातचीत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) व बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से हुई. इस बीच रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कई मांगें रखीं हैं. खबर यह भी है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र सत्यप्रकाश सिंह गवर्नर कोटे से विधान पार्षद (MLC) बनाए जा सकते हैं, इसे लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) से बात चल रही है. आपको बता दें कि रघुवंश यादव काफी दिनों से आरजेडी से नाराज चल रहे थे. इससे पहले पटना एम्‍स में कोरोना का इलाज कराने के दौरान उन्‍होंने पार्टी उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था. हालांकि, न तो उनका उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा स्‍वीकार किया गया है, न ही पार्टी से. 

 

4. रिया के बाद NCB के टारगेट पर बॉलीवुड से जुड़े 25 नाम, एक्शन के लिए एनसीबी चीफ से जल्द होगी मीटिंग...
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में जब से ड्रग्स एंगल सामने आया है तब से यह गु्त्थी और उलझती जा रही है. रिया चक्रवर्ती और कई ड्रग पैडलर्स से पूछताछ में एनसीबी को बॉलीवुड से जुड़े 25 ऐसे लोगों के नाम मिले हैं, जो ड्रग्‍य के लेन-देन में शामिल हैं या खुद ड्रग्स ले रहे हैं. इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने अपने बयान में कहा है कि सुशांत की फिल्मों के सेट पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता था. रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को उन पार्टियों का भी नाम दिया है. इन पर अब शिकंजा कसने की तैयारी है. आपको बता दें कि एनसीबी ने इस मामले की तह तक जाने की ठानी है. एनसीबी के दिल्ली जोन के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा आज मुंबई से दिल्ली पहुंचे हैं. वह एनसीबी चीफ राकेश अस्थाना से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे पर बैठक करेंगे.

5. कर्नाटक के निजी स्कूलों में कोविड शुल्क लिए जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा, करने जा रहा हूं सख्त कार्रवाई
कोरोना संकट के बीच निजी स्कूलों में फीस वृद्धि का मुद्दा बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां परिवारवालों का मानना है कि अगर हमारे बच्चे स्कूल ही नही जा रहे तो फीस कम होनी चाहिए, लेकिन वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के निजी स्कूलों में कोविड शुल्क के नाम पर बच्चों से एक्सट्रा फीस ली जा रही है. कोविड शुल्क लिये जाने पर राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि यह बहुत ही अजीब बात है. कोरोना के नाम पर उन्हें फीस कम करनी चाहिए, न कि अधिक लेनी चाहिए. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे इसके खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई करने जा रहे हैं. 

Top News of the Day:देखिये दिनभर की बड़ी खबरें

  • \
Leave Your Comment