टीवी धारावाहिक 'शक्तिमान' (Shaktiman) फेम अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने एक विवादित वीडियो को लेकर काफी ट्रोल किए जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता मुकेश खन्ना महिलाओं को लेकर कहते हैं कि "उन्हें घर संभालना चाहिये." उन्होंने कहा "मीटू (Metoo) की प्राब्लम ही तब शुरू हुई जब महिलाओं ने काम करना शुरू किया." मुकेश खन्ना के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई.
इस मामले को लेकर सिंगर सोना माहापात्रा (Sona Mahapatra) ने मुकेश खन्ना पर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद अब टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट के जरिए मुकेश खन्ना के बयान पर असहमती जताई है. दिव्यांका अपने ट्वीट में कहती हैं, "ये बयान एकदम पुराने ख्यालों वाला है और पीछे ले जाने वाला है. जब इतनी बड़ी और सम्मानित जगहों पर बैठे लोग ऐसे बयान देते हैं तो बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है. औरतों के प्रति ये नजरिया किसी पुरानी घटना का नतीजा हो सकता है. मुकेश जी के इस बयान पर, पूरे सम्मान के साथ मैं उनकी निंदा करती हूं."
How regressive & outdated is that! It's cringeworthy when people at respectable positions make such remarks.
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) November 1, 2020
Misogyny may be a result of a traumatic memory or past. That's the only benefit of doubt I can think of.
With due respect - I condemn this statement of Mukesh ji! https://t.co/E98DBaqOBX
वहीं, गायिका सोना महापात्रा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "हां बिल्कुल क्योंकि इनके मुताबिक पुरुष घर के अंदर महिलाओं और बच्चों का शोषण नहीं करते. एक कड़वी सच्चाई यह है कि हमारे चारों ओर ऐसी मानसिकता वाले लोग हैं. परिवर्तन धीमा जरूर है, लेकिन आ रहा है."
yea, cus men never ever molested or assaulted women & children inside homes according to this fellow who is best ignored. Tacky mandhbudhi.The sad truth is there are enough & more such regressive mindsets around us everywhere? We soldier on. Change is slow but is coming. https://t.co/wTnxGeIgoK
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) November 1, 2020
बता दें कि इतने विरोध के बाद अब मुकेश खन्ना ने भी अपने इस बयान पर सफाई दी है. उनकी मानें तो उन्होंने जो कहा उसे सही तरीके से पेश नहीं किया गया है, जिससे वो काफी आहत भी हुए हैं. अपने इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए मुकेश खन्ना कहते हैं, "अगर कोई मुझसे पूछे की क्या आपको बुरा लगा तो मैं कहूंगा बुरा तो बहुत छोटा शब्द है मैं इस बात से आहत हुआ हूं. 40 साल इस इंडस्ट्री में रहकर लोगों का सम्मान करके मैंने जो इज्जत कमाई है, उसपर यह एक घिनौना सा इल्जाम है. किसी ने मुझ पर इल्जाम डालने की कोशिश की है कि मुकेश खन्ना कह रहे हैं कि औरतों को काम नहीं करना चाहिये. अगर औरतें काम करती है तो मीटू शुरू हो जाता है. मैने ऐसा कुछ नहीं कहा था."
उन्होंने बताया की पूरे वीडियो को ना दिखाकर सिर्फ एक छोटी सा क्लिपिंग के जरिये गलतफहमी फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा, "मुझे औरतों के खिलाफ बताया जा रहा है. जितनी इज्ज़त मैं नारियों की करता हूं, शायद ही कोई करता होगा. इसलिए मैंने 'लक्ष्मी बॉम्ब' नाम का विरोध किया. मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. हर रेप कांड के खिलाफ मैं बोला रहा हूं."
Leave Your Comment