सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हमेशा के लिए अपने प्लैटफॉर्म पर प्रतिबंधित कर दिया है. ट्विटर ने उनके पर्सनल अकाउंट @realDonaldTrump को परमानेंट ब्लॉक कर दिया है. ट्विटर का कहना है कि ट्रंप द्वारा हिंसा भड़काए जाने का खतरा है, इसलिए उन पर प्रतिबंध लगाया गया है. आपको बता दें कि ट्विटर ने यह प्रतिबंध ट्रंप समर्थकों द्वारा अमेरिकी कैपिटल पर हमला करने के दो दिन बाद लगाया है.
ट्विटर ने एक बयान में कहा, "@RealDonaldTrump अकाउंट से हाल ही में किए गए ट्वीट्स की करीबी समीक्षा करने और उनके संदर्भों को देखने के बाद हमने भविष्य में हिंसा को भड़काने के जोखिम को देखते हुए अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया है."
ट्रम्प ने शुक्रवार को बतौर राष्ट्रपति अपने ऑफिशियल अकाउंट @POTUS से ट्वीट किया, जिसे ट्विटर ने कुछ सेकंड के अंदर डिलीट कर दिया था. इस ऑफिशियल अकाउंट से ट्रम्प ने लिखा था, "हम भविष्य में एक नया प्लेटफॉर्म बनाएंगे. हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती. ट्विटर हमारे अधिकार को दबाने में लगा है. ट्विटर ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर मेरा अकाउंट ट्विटर से हटवा दिया. 7 करोड़ 50 लाख लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता."
वहीं इससे पहले 6 जनवरी की शाम को ट्विटर ने ट्रंप के पर्सनल अकाउंट को 12 घंटों के लिए बंद कर दिया था. दरअसल, ट्रंप के एक वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल में कांग्रेस को जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने की प्रक्रिया को रोकने की कोशिश करते हुए हमला कर दिया था. हमले में कैपिटल पुलिस अधिकारी समेत 5 लोगों के मारे जाने की खबर है.
Leave Your Comment