×

बॉलीवुड को बदनाम करने की साज़िश बर्दाश्त नहीं करेंगे: उद्धव ठाकरे

TLB Desk

नई दिल्‍ली 16 Oct, 2020 11:03 am

पिछले कई महीनों से विवादों में घिरी फिल्म इंडस्ट्री के बचाव में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे उतरे हैं. उद्धव ने एक बयान में कहा है, 'बॉलीवुड की जो बदनामी हो रही है, वो दु:खद है. मुंबई को महाराष्ट्र की आर्थिक ही सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर जाना जाता है. बॉलीवुड में आज हॉलीवुड को टक्कर देने वाली फिल्में बन रही हैं. बॉलीवुड सिनेमा को चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं. सिनेमा जगत के बड़ा मनोरंजन उद्योग होने के कारण बड़ी संख्या में यहां लोगों को रोजगार मिलता है. सिनेमा के कारण अपने ही कलाकार लोकप्रिय होते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ ख़ास लोगों के ज़रिये बॉलीवुड की बदनामी की जा रही है. ये बात बहुत दुःख की है. बॉलीवुड ख़त्म करने या बॉलीवुड दूसरी जगह ले जाने की जो कोशिश हो रही है, उसे महाराष्ट्र की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.'

उद्धव ठाकरे के इस बयान को, फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ खड़े होने के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि, इसी हफ़्ते बॉलीवुड के 34 कलाकारों की कंपनी और 4 फिल्म संगठनों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाख़िल की थी. इसमें रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ टीवी पर इंडस्ट्री को बदनाम करने का आरोप लगाया गया था. साथ ही अदालत से गुहार लगाई गई थी कि वो इन चैनलों को अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर फिल्मी कलाकारों और उद्योग के ख़िलाफ़ अफ़वाह फैलाने से रोके.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद, फिल्म उद्योग में नेपोटिज़्म को लेकर सवाल उठे थे. इस केस की आरोपी रिया चक्रवर्ती के गिरफ़्तार होने के बाद बॉलीवुड में बड़े पैमाने पर ड्रग्स के इस्तेमाल होने के आरोप भी लगाए गए थे.

ये मामला संसद में भी उठा था. जब राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने संसद में आरोप लगाया था कि इस इंडस्ट्री से कमाने खाने वाले लोग ही फिल्म उद्योग को बदनाम कर रहे हैं.

विवाद के बीच, यूपी के चीफ़ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने, नोएडा में एक नई फिल्म सिटी बसाने का एलान भी किया था. और वो कई कलाकारों से मिले थे. उद्धव ठाकरे के बयान को योगी आदित्यनाथ की इस पहल पर प्रतिक्रिया के तौर पर भी देखा जा रहा है.

  • \
Leave Your Comment