×

UGC NET Answer Key 2020: बचे हुए विषयों की आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 17 Nov, 2020 04:29 pm

UGC NET Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (National Testing Agency, NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) जून 2020 के लिए बाकी के बचे हुए 26 विषयों के लिए आंसर-की जारी कर दी है. आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी की गई है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की आंसर-की (UGC NET 2020 Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. गलत उत्तरों के लिए 18 नवंबर तक आपत्ति दर्ज की जा सकती है. हर उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को एक हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा.

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
UGC NET 2020 Answer Key Direct Link

UGC NET June 2020 Answer Key: इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: यहां होम पेज पर आपको आंसर की का लिंक मिलेगा.
स्टेप 3: जिस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4: जहां आपको अपनी जानकारी भरनी होगी.
स्टेप 5: इसके बाद आप अपनी आंसर-की डाउनलोड कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: DU Admission 2020: कोरोना के चलते DU की स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट टली

बता दें कि जून में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था. यह परीक्षा 24 सितंबर से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर कुल 55 विषयों के लिए आयोजित की गई थी.

Leave Your Comment