UGC NET जून 2020 के एप्लीकेशन फॉर्म में करेंक्शन (UGC NET Form Correction) करने का आज आखिरी दिन है. उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक NTA UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म मे करेक्शन कर सकते हैं. उम्मीदवार फॉर्मों में विवरण, परीक्षा केंद्र शहर, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर में सुधार कर सकते हैं. NTA द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, ''उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही NTA को ईमेल भेजे हैं, उन्हें भी केवल NTA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सुधार करने की आवश्यकता है. किसी भी परिस्थिति में ईमेल के माध्यम से कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा.''
UGC NET Form Correction: ऐसे करें फॉर्म में सुधार
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Correction in Application Form UGC-NET JUNE 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर साइन इन करें.
स्टेप 4: इसके बाद Edit Application Form पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब अपने फॉर्म में सुधार कर, सबमिट कर दें.
आपको बता दें कि UGC NET जून सत्र की परीक्षा 16 से 18 और 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करना होगा.
Leave Your Comment