UGC NET 2020 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की (UGC NET Final Answer Key 2020) जारी कर दी है. यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी की गई है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जून 2020 के लिए यूजीसी नेट की यह परीक्षा 24 सितंबर 2020 से लेकर 13 नवंबर 2020 के बीच ली गई थी. अलग-अलग 81 विषयों के लिए देशभर से कुल 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 5,26,707 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे.
UGC NET Final Answer Key 2020 इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
UGC NET Final Answer Key 2020 Direct Link
UGC NET 2020 Answer Key: इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब UGC NET Final Answer Key 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: आंसर की डाउनलोड करें और अपने पास एक कॉपी सेव कर लें.
यह भी पढ़ें: ICAI CA Exam 2020: 1 दिसंबर को चुनाव के चलते बदले गए सीए परीक्षा के एग्जाम सेंटर
क्या है UGC NET?
यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन एनटीए की तरफ से किया जाता है. हालांकि, पहले यह परीक्षा यूजीसी यानि कि विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से आयोजित की जाती थी, लेकिन बाद में सीबीएसई को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. इसके बाद इसकी जिम्मेदारी एनटीए को सौंप दी गई. नेट एग्जाम पोस्ट ग्रेजुएट के अभ्यर्थी देने के योग्य होते हैं.
इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए एडमिशन ले सकते हैं. वहीं, विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए भी नेट परीक्षा पास करना जरूरी होता है.
Leave Your Comment