×

Unlock 5.0: अब वैष्‍णो देवी में रोज 7 हजार भक्‍त कर सकेंगे दर्शन

Alka Kumari

दिल्ली 09 Oct, 2020 07:05 pm

कोरोना (Corona) और लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से थमी जिंदगा एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रही है. जम्मू-कश्मीर में शुरू हो रहे अनलॉक-5 में आम जनजीवन को बहाल करने की दिशा में प्रशासन द्वारा कई अहम फैसले लिए गये है. अनलॉक 5.0 ( Unlock 5.0) के तहत स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थानों को फिलहाल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. यह संस्थान 31 अक्‍टूबर तक बंद रहेंगे. वहीं, 15 अक्‍टूबर से नये नियमों के तहत कोचिंग सेंटर (Coaching center), सिनेमा हॉल (Cinema Hall) 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे.

कोरोना काल में जो लोग माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं, अब उनके लिए खुशखबरी है. धार्मिक जगहों पर कुछ छूट दी गई है. अनलॉक 5.0 में श्री माता वैष्णो देवी दर्शनार्थियों की दैनिक संख्या को सात हजार कर दिया गया है

. मतलब अब एक साथ सात हजार दर्शनार्थी मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए तीर्थ स्थल पर पहुंच सकते है. 

बता दें कि कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण पिछले 7 महीनों से माता वैष्णो देवी का दरबार बंद रहा है, लेकिन अनलॉक 5 में माता के दर्शन की अनुमति दे गई है. ये अनुमति 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र को देखते हुए रोजाना दी गई है. नियम के अनुसार सात हजार यात्री अब माता के दर्शन कर सकते हैं. इससे पहले कोरोना के प्रभाव को देखते हुए रोजाना केवल हजार लोगों को दर्शन करने की अनुमती दी गई थी. 

जानकारी के लिए बता दें कि यात्रा की प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी. ऑनलाइन पंजीकरण पहले की तरह जारी रहेगें. वहीं, धार्मिक रैलियों पर रोक पहले की तरह लागू रहेगी. राजनीतिक, सामाजिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह में 15 अक्‍टूबर से खुले स्थानों पर लोग आ-जा सकेंगे, लेकिन सामाजिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा.

  • \
Leave Your Comment