करीब 7 महीने बंद रहने के बाद उत्तराखंड में 2 नवंबर यानी सोमवार से स्कूल खोले गए लेकिन स्कूल खुलने के पहले ही दिन एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया. रानीखेत में स्कूल खुलने के पहले दिन ही 18 साल का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव निकल गया. सेनिटाइजेशन के लिए स्कूल को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. नोडल अधिकारी ने बताया कि इस छात्र के संपर्क में आए 15 स्टूडेंट्स को आइसोलेशन में रखा गया है और सभी का कोविड टेस्ट किया गया है.
भले ही स्कूल 7 महीने बाद खोले गए, लेकिन पहले दिन स्कूलों में छात्रों की संख्या बेहद कम रही. सरकारी और निजी स्कूलों का औसत देखें तब भी पहले दिन की उपस्थिति 10 फीसदी भी नहीं पहुंच सकी.
हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए गए थे. इनके तहत स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए गए. स्कूलों के गेट पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और मास्क पहने छात्रों को ही स्कूल के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही कक्षाओं और इमारतों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 7 महीने बाद खुले स्कूल, 10 फीसदी बच्चे भी नहीं पहुंचे..
सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा, ''बाकी कक्षाओं को फिर से शुरू करने का फैसला स्थिति का आकलन करने के बाद लिया जाएगा. ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी.''
Leave Your Comment