×

UP Shikshak Bharti: 37,339 उम्मीदवारों ने दिवाली से पहले की नियुक्ति की मांग, #69kOrderBeforeDiwali किया ट्रेंड

Archit Gupta

लखनऊ 19 Oct, 2020 03:03 pm

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक और 31,277 शिक्षकों की नियुक्ति का काम शुरू हो गया है, कई जिलों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं तो दूसरी ओर बचे हुए 37,339 चयनित शिक्षकों ने नियुक्ति की मांग को लेकर ट्विटर पर आंदोलन छेड़ दिया. कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के कारण इन उम्मीदवारों की नियुक्ति अटकी हुई है. #69kOrderBeforeDiwali ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और इस हैशटैग के साथ करीब 5 लाख ट्वीट किए जा चुके हैं. 

इस भर्ती की उम्मीदवार सोनम सिंह ट्वीट कर लिखती हैं, ''यूपी के 37 हजार युवा अवसाद और हताशा से पीड़ित हैं. कृपया आदेश जारी करने के लिए SC से प्रार्थना करें.''

शिप्रा राठौर नाम की एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखती हैं, ''37,339 छात्र भी अपनी दिवाली के उपहार की प्रतीक्षा कर रहे हैं, इसलिए मैं विनम्रतापूर्वक आपसे अनुरोध करती हूं कि दिवाली से पहले 69k शिक्षक रिक्ति के आदेश को जारी करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय से प्रार्थना करें. हमारी दीपावली खुशियों से भरें.''

आपको बता दें कि 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अनुज्ञा याचिका रामशरण मौर्या व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य में बीती 21 मई को आदेश पारित कर कहा था कि जिन पदों को शिक्षामित्र सहायक अध्यापक के रूप में धारण कर रहे हैं, उनसे छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. वहीं, सूबेदार सिंह व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य मामले में शीर्ष अदालत ने नौ जून को आदेश दिया था कि 37,339 शिक्षामित्र सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं. लिहाजा 37,339 पदों को छोड़कर सरकार बाकी पदों पर भर्ती कर सकती है.

यह भी पढ़ें: SSC की सेम परीक्षा से हुआ चयन, लेकिन एक को 3 साल और दूसरे को 10 साल में मिल रहा प्रमोशन, कर्मचारियों ने DOPT से की यह मांग

इसके बाद योगी सरकार ने 19 सितंबर को 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए थे. फिलहाल अब 31,661 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिलना शुरू हो गए हैं. 

Leave Your Comment