चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 3 नवम्बर को प्रदेश की 7 सीट पर मतदान होगा. वहीं, 10 नवम्बर को मतों की गिनती होगी और उसी दिन चुनाव के नतीजे आयेंगे.
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर उपचुनाव होना था लेकिन अब 7 सीटों पर उपचुनाव होगा. ये सीटें कानपुर की घाटमपुर विधानसभा, उन्नाव की बांगरमऊ, अमरोहा की नौगांवा सादात, फिरोजाबाद की टूंडला, बुलंदशहर, जौनपुर की मल्हनी सीट और देवरिया है. हालांकि रामपुर जिले की स्वार सीट पर भी चुनाव होना था लेकिन चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है.
दो मंत्रियों के निधन से खाली हुई सीट
उपचुनाव वाली 7 सीटों में से जौनपुर की मल्हनी सीट के आलावा सभी सीट भाजपा के पास थी लेकिन मल्हनी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक की मौत के बाद ये सीट खाली पड़ी थी जिसका चलते इस सीट पर उपचुनाव होना है. वहीं, सरकार के दो मंत्रियों चेतन चौहान और कमल रानी वरुण के निधन के चलते अमरोहा की नौगांवा सादात और कानपुर के घाटमपुर पर उपचुनाव होना है.
बीजेपी विधायक को उम्रकैद की सजा के बाद खाली हुई सीट
बीजेपी के लिए उन्नाव के बांगरमऊ की सीट को जीतना भी काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उनपर रेप का आरोप लगने के बाद बीजेपी की काफी किरकिरी हुई थी. वहीं, सभी पार्टियों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था. बाद में रेप के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद से ये सीट खाली हो गई थी. हालांकि बीजेपी ने अभी इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें
Leave Your Comment