×

UP Board: 8,497 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 28 Jan, 2021 12:33 pm

यूपी बोर्ड (UP Board) ने हाई स्कूल या कक्षा 10 और इंटरमीडिएट या कक्षा 12 वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Exam 2021) के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. यूपी बोर्ड द्वारा जारी प्रोविजनल परीक्षा केंद्र सूची (UP Board Exam Centre List) के अनुसार, यूपी बोर्ड 2021 परीक्षा राज्य के 8,494 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 

यूपी बोर्ड ने एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी करते हुए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को केंद्रों का निरीक्षण करने और आपत्ति दर्ज करने का निर्देश दिया है. अगर उन्हें लगता है कि कोई केंद्र परीक्षा के लिए उचित मानकों का पालन नहीं करता है, तो निरीक्षक 18 फरवरी 2021 तक बोर्ड के पास आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

आपत्तियों की समीक्षा के बाद बोर्ड 22 फरवरी को एक अंतिम सूची जारी करेगा. बता दें कि COVID-19 सुरक्षा दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए, यूपी बोर्ड ने पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा केंद्रों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है. पिछले साल, यूपी राज्य बोर्ड परीक्षा 7,783 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या 8,497 हो गई है.

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने पिछले साल 433 स्कूलों को ब्लैक लिस्ट में रखा था, जो स्कूल डिबार किये गए हैं उनमें पिछली परीक्षाओं में सामूहिक नकल, कापी, पेपर बदलने सहित तमाम अनियमितताएं मिलीं थीं. यूपी बोर्ड ने अबकी बार सबसे अधिक अलीगढ़ के 60 स्कूल डिबार किए गए हैं. इसके अलावा फीरोजाबाद के 24, प्रयागराज के 17, प्रतापगढ़ के 14, मथुरा के 11, आगरा व गोरखपुर के 10-10 स्कूलों को केंद्र निर्धारण प्रक्रिया से बाहर किया गया है. इसके अलावा कई अन्य जिलों के स्कूलों को भी डिबार करके उसमें परीक्षा न कराने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: JEE Main 2021: एप्लीकेशन करेक्शन के लिए ओपन हुई विंडो, ऐसे करें फॉर्म में सुधार

31 जनवरी से शुरू होगी हेल्पलाइन सेवाएं
यूपी बोर्ड 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए 31 जनवरी को हेल्पलाइन सेवा प्रदान की जाएगी. संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल कार्यालय के स्तर पर इसका संचालन किया जाएगा. यह हेल्पलाइन नम्बर 31 जनवरी को केवल एक दिन के लिए दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी. हेल्पलाइन नंबर 9415664679 है.

  • \
Leave Your Comment