×

योगी सरकार का ऐलान, UP में UPSC, NEET समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए कराई जाएगी फ्री कोचिंग

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 25 Jan, 2021 12:49 pm

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए एक महत्वाकांक्षी, राज्यव्यापी, मुफ्त कोचिंग सुविधा कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की. 'अभ्युदय' नाम से नि: शुल्क कोचिंग की सुविधा आगामी बसंत पंचमी से शुरू होगी, जो विद्या की देवी, सरस्वती की पूजा का दिन है. इस संबंध में सीएम ऑफिस यूपी ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, ''आगामी बसंत पंचमी से हम 'अभ्युदय' के नाम से नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं. यह देश की सबसे अच्छी कोचिंग योजना बनने वाली है.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रयागराज व राजस्थान के कोटा में कोचिंग कर रहे 30 हजार युवाओं को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया. तभी यह तय किया था कि भविष्य में प्रदेश के युवाओं को कोचिंग के लिए अपने जिले या प्रदेश से बाहर न जाना पड़े. बसंत पंचमी के दिन से सरकार पहले चरण में 18 मंडल मुख्यालयों पर अभ्युदय कोचिंग सेंटर शुरू करने जा रही है. राज्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के भवनों में संचालित इन कोचिंग सेंटरों में नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस व यूपीएससी के लिए निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. अभ्युदय देश की सबसे अच्छी कोचिंग व्यवस्था होगी जहां पर प्रदेश के अधिकारी अपनी सेवाएं देंगे. इसके लिए विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया जा रहा है. यहां से विद्यार्थी वर्चुअल कोचिंग भी प्राप्त कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: JEE Main 2021: इस तारीख से एप्लीकेशन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

हर मंडल मुख्यालय पर निःशुल्क ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न आदि के संबंध में अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी जाएगी. यही नहीं, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) द्वारा क्वेश्चन बैंक, प्रश्नोत्तरी आदि भी तैयार कर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. कोर्स कंटेंट यूट्यूब से भी लिया जाएगा, साथ ही, विभिन्न उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं के स्टडी मैटेरियल भी मुहैया कराए जाएंगे.

  • \
Leave Your Comment