उत्तर प्रदेश में मेडिकल इंटर्न को मिलने वाले मासिक भत्ते की रकम को बढ़ा दिया गया है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने MBBS और BDS इंटर्न का भत्ता 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है.
सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर लिखा, ''मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों अथवा विश्वविद्यालयों से M.B.B.S./B.D.S. परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को देय इंटर्नशिप भत्ता ₹7,500 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹12,000 प्रतिमाह करने का निर्णय लिया है.''
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों अथवा विश्वविद्यालयों से M.B.B.S./B.D.S. परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को देय इंटर्नशिप भत्ता ₹7,500 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹12,000 प्रतिमाह करने का निर्णय लिया है।@spgoyal@sanjaychapps1@74_alok pic.twitter.com/TOsRlP4Wx4
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 5, 2021
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार बढ़ा हुआ भत्ता तत्काल प्रभाव से देय होगा.
कैसे होता है MBBS और BDS में एडमिशन?
सबसे पहले जान लेते हैं कि MBBS और BDS क्या है और इसमें क्या फर्क है. MBBS का मतलब बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी होता है. वहीं, BDS का मतलब बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी होता है. MBBS कोर्स करने के बाद आप डॉक्टर बन जाएंगे, और डॉक्टर के रूप में अपनी विभिन्न भूमिकाएं निभाएंगे. वहीं, BDS करने वाले छात्र सिर्फ दांतों के डॉक्टर बनते हैं. MBBS या BDS में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर की NEET परीक्षा में भाग लेना होता है. यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करती है.
यह भी पढ़ें: UPSC ने सिविल सर्विसेज के लिए रिकमेंड किए 89 नए उम्मीदवार
NEET परीक्षा का पैटर्न
नीट एग्जाम पैटर्न के अनुसार परीक्षा तीन घंटे की अवधि की होती है. पेपर में उम्मीदवारों को NEET 2021 सिलेबस के अनुसार भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान से 180 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) का उत्तर देना होगा. NEET की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है. यह पेपर विभिन्न भाषाओं- इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, बंगाली, तमिल, मराठी, ओड़िया, तेलुगु, उर्दू आदि में होती है. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक यानि प्रत्येक 4 गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिए जाते हैं.
Leave Your Comment