उत्तर प्रदेश में अजान का मुद्दा दिन-ब-दिन गरमाता जा रहा है. यूपी में योगी सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (Anand Swaroop Shukla) ने बलिया के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अजान की आवाज से दिक्कत बताई है. पत्र में उन्होंने मस्जिद की लाउडस्पीकर से अजान के चलते शोर और ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा उठाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे होने वाले शोर से लोगों की दिनचर्या, पठन-पाठन प्रभावित होता है. मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के मुताबिक, अजान की वजह से उनकी नींद तो खराब हो रही है, बल्कि सरकारी काम में भी बाधा पड़ रही है. उन्होंने बताया कि शासकीय कार्य में भी इस वजह से दिक्कत आती है. वह फोन पर भी बात नहीं कर पाते हैं. ऐसे में उन्होंने बलिया के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अनुरोध किया है.
राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने जिलाधिकारी को लिखे अपने पत्र में लिखा है, "बलिया में स्थित मस्जिदों में नमाज के दौरान अजान, दिन भर लाउडस्पीकर के माध्यम से धार्मिक प्रचार-प्रसार, मस्जिद निर्माण हेतु चंदा एकत्र करने और विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को अत्यधिक तेज आवाज में प्रसारित किया जाता है. जिससे छात्रों, बच्चों, वृद्घ व बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. साथ में जनसामान्य को अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है."
राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का हवाला दिया है.
आपको बता दें कि इससे पहले मस्जिद से आने वाली आवाज को लेकर हाल ही में यूपी के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि उनके घर के पास स्थित मस्जिद से सुबह के वक्त लाउडस्पीकर पर आने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है. उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की थी.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता ने 3 मार्च को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी. कुलपति ने अपने शिकायती पत्र की कॉपी पुलिस कमिश्नर, आईजी और एसएसपी को भी भेजी थी.
Leave Your Comment