×

भ्रष्टाचार के आरोप में यूपी के आईपीएस हुए निलंबित

Abhishek Rastogi

नई दिल्‍ली 08 Sep, 2020 07:10 pm

प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इनके ऊपर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के भी उनपर आरोप लगे है. जिसके बाद उनको निलंबित किया गया है वहीं लखनऊ में डीसीपी रहे सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को प्रयागराज का नया SSP बनाया गया है.

प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्‍टाचार और काम में लापरवाही बरतने के चलते नाराज़ सीएम योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया है. अभिषेक दीक्षित अपराध नियंत्रण में असफल साबित हुए. साथ ही मुख्यालय द्वारा पैदल गश्त, बैंक एवं बाजारों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने की बात सामने आई है. वहीं पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के तहत उन पर ये करवाई की गई है. 

सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी बनाये गए नए एसएसपी
भ्रष्टाचार के आरोपों में अभिषेक दीक्षित के निलंबन के बाद उनको डीजीपी मुख्यालय से संबध किया गया है वहीं लखनऊ में डीसीपी के पद पर तैनात सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है. सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी 2006 के आइपीएस अधिकारी हैं.

प्रदेश में हुए 6 आइपीएस के तबादले
यूपी में मंगलवार को 6 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं. पुष्पांजलि डीआईजी रेलवे लखनऊ बनाई गई हैं. मनोज कुमार डीआईजी पीएसी लखनऊ बनाये गए हैं. लखनऊ पश्चिम डीसीपी सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी प्रयागराज के एसएसपी बनाये गए हैं. गंगा नाथ त्रिपाठी डीआईजी भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन लखनऊ बनाये गए हैं. अखिलेश कुमार निगम एसपी विशेष अनुसंधान शाखा सहकारिता लखनऊ बनाये गए हैं. देवेश कुमार पांडेय पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाये गए हैं.

Leave Your Comment