×

यमुना अथॉरिटी करेगी UP में फ़िल्म सिटी का निर्माण

Abhishek Rastogi

लखनऊ 22 Sep, 2020 07:31 pm

उत्तर प्रदेश में जल्द ही फिल्म सिटी बनेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को तमाम फ़िल्मी जगत की हस्तियों से साथ बैठक कर इस बात का ऐलान किया. सीएम ने फिल्म सिटी बनाने का काम यमुना अथॉरिटी को सौंपा है.

बैठक में सीएम ने यमुना अथॉरिटी के काम की सराहना करते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर में फिल्म सिटी बनेगी और इसका निर्माण यमुना अथॉरिटी ही करेगी सीएम ने फ़िल्मी हस्तियों के साथ बैठक की और इसके बाद ऐलान किया कि ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण होगा.

बैठक में शामिल होने के लिए राजू श्रीवास्तव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे तो वहीं परेश रावल, अनुपम खेर वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये बैठक में जुड़े थे. साथ ही कई डायरेक्टर भी सीएम के साथ लाइव कांफ्रेंस में शामिल रहे.

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया था जिसके बाद कंगना रनौत से लेकर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उनके इस फैसले का स्वागत किया था. वहीं फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने लखनऊ पहुंच कर सीएम से मुलाकात भी की थी.

वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि अब सपा काल की फिल्म सिटी का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब ना तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है ना ही कोई डायलॉग. उनकी फ्लॉप पिक्चर उतरने वाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गई है.

TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ 7 मिनट में

  • \
Leave Your Comment