उत्तर प्रदेश में जल्द ही फिल्म सिटी बनेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को तमाम फ़िल्मी जगत की हस्तियों से साथ बैठक कर इस बात का ऐलान किया. सीएम ने फिल्म सिटी बनाने का काम यमुना अथॉरिटी को सौंपा है.
बैठक में सीएम ने यमुना अथॉरिटी के काम की सराहना करते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर में फिल्म सिटी बनेगी और इसका निर्माण यमुना अथॉरिटी ही करेगी सीएम ने फ़िल्मी हस्तियों के साथ बैठक की और इसके बाद ऐलान किया कि ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण होगा.
बैठक में शामिल होने के लिए राजू श्रीवास्तव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे तो वहीं परेश रावल, अनुपम खेर वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये बैठक में जुड़े थे. साथ ही कई डायरेक्टर भी सीएम के साथ लाइव कांफ्रेंस में शामिल रहे.
फिल्म जगत के सम्मानित महानुभावों के साथ वार्ता... https://t.co/n2vZiSboQA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2020
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया था जिसके बाद कंगना रनौत से लेकर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उनके इस फैसले का स्वागत किया था. वहीं फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने लखनऊ पहुंच कर सीएम से मुलाकात भी की थी.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से फिल्म निर्माता-निर्देशक श्री @imbhandarkar जी ने शिष्टाचार भेंट की।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 20, 2020
मुख्यमंत्री जी ने श्री भंडारकर जी को श्री राम मंदिर के प्रसाद के स्वरूप प्रभु श्री राम की छवि अंकित सिक्का, श्रीरामचरितमानस, तुलसी माला एवं कुंभ काॅफी टेबल बुक भेंट की। pic.twitter.com/crXxtM1aYb
वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि अब सपा काल की फिल्म सिटी का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब ना तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है ना ही कोई डायलॉग. उनकी फ्लॉप पिक्चर उतरने वाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गई है.
TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ 7 मिनट में
Leave Your Comment