उत्तर प्रदेश सरकार अगले साल मार्च के अंत तक राज्य में 50 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए एक अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान को 'मिशन रोज़गार'(MIssion Rojgar) नाम दिया गया है. अभियान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीवाली के बाद शुरू किया जाना है. इस अभियान के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों, परिषदों, निगमों के साथ-साथ राज्य के निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के अवसर पैदा किए जाएंगे.
'मिशन रोजगार' के अंतर्गत प्रत्येक विभाग, संगठन अथवा प्राधिकरण के कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. हेल्प डेस्क उस विभाग से संबंधित सेवायोजन कार्यक्रमों का लाभ पाने के इच्छुक युवाओं को जानकारी देगा.
बता दें कि योगी जी द्वारा की गई इस घोषणा से युवा खुश नजर नहीं आए. राज्य में कई भर्तियां अटकी हुई हैं, जिसके कारण लाखों युवा बेरोजगार भटकने को मजबूर हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर लिखा, ''उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए दृढ़संकल्पित है. मिशन रोजगार के अंतर्गत 50 लाख युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए दृढ़संकल्पित है। मिशन रोजगार के अंतर्गत 50 लाख युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। pic.twitter.com/9AgIXnEdTp
— Government of UP (@UPGovt) November 13, 2020
सरकार द्वारा किए गए इस ट्वीट पर युवाओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
एक चयनित बेरोजगार रिप्लाई कर लिखते हैं, ''भर्तियां लटकाई जा रही है, चयनितों को नियुक्ति नहीं मिल रही मगर सरकार कह रही है कि युवाओं के भविष्य के प्रति बड़े गंभीर हैं. भर्तियां निकालिए और नौकरी दीजिए फिर ये ट्वीट करने की जरूरत शायद ना पड़े.''
#ग्रामपंचायतअधिकारी2018
— चयनित बेरोजगार SKS (@berojgarsks1992) November 13, 2020
"Action speaks louder than words"
भर्तियां लटकाई जा रही है, चयनितों को नियुक्ति नहीं मिल रही मगर सरकार कह रही है कि हैं युवाओं के भविष्य के प्रति बड़े गंभीर हैं।
भर्तियां निकालिए और नौकरी दीजिए फिर ये ट्वीट करने की जरूरत शायद ना पड़े।@myogiadityanath pic.twitter.com/jkzT3fMZW6
सुमित लिखते हैं, ''नौजवान भाई खुश मत हो जाना ऐसा कुछ नहीं होने वाला हैं जिस सरकार में चयन होने के बाद भी जॉब ना मिले वो आपको क्या जॉब देगी.''
नोजवान भाई खुस मत हो जाना ऐसा कुछ नही होने वाला हैं जिस सरकार में चयन होने के बाद भी जॉब ना मिले वो आपको क्या जॉब देगी,
— Sumit Choudhary (@SumitCh73813933) November 13, 2020
Up nhm भ्रस्ट nhm pic.twitter.com/fReJSgSe9m
शशिकांत राय लिखते हैं, ''ए एन एम स्थाई पदों का विज्ञापन अखबार में निकले 6 महीने हो गए. आज तक आवेदन शुरू नहीं हुआ और हर महीने महिलाओं और बालिकाओं को स्वाबलंबन बनाने का ढोंग पसार रही है सरकार. योगी जी आप के रोजगार के नाम पर दिए हुए बयान को अब युवा नौजवान मजाक के तौर पर लेता है.''
ए एन एम स्थाई पदों का विज्ञापन अखबार में निकले 6 महीने हो गए आज तक आवेदन शुरू नहीं हुआ और हर महीने महिलाओं और बालिकाओं को स्वाबलंबन बनाने का ढोंग पसार रही है सरकार योगी जी आप के रोजगार के नाम पर दिए हुए बयान को अब युवा नौजवान मजाक के तौर पर लेता है
— Shashi Kant Rai (@ShashiK39934126) November 13, 2020
यह भी पढ़ें: VIDEO: चयनित होकर भी बेरोजगार भटक रहे RRB ALP के उम्मीदवारों ने मनाई 'काली दिवाली'
किशन लाल ट्वीट कर लिखते हैं, ''वादे तो बहुत आपने किये लेकिन एक भी पूरे नहीं हुये.
उदाहरण तो बहुत सारे हैं लेकिन ज्वलंत उदाहरण अनुदेशक जो कि बेसिक शिक्षा में कार्यरत है और आपके टि्वटर आईडी के माध्यम से 17000 मानदेय देने की घोषणा हुई थी जो आज तक नहीं मिला. अलबत्ता उनका मानदेय डेढ़ हजार और कम भी हो गया.''
वादे तो बहुत आपने किये लेकिन एक भी पूरे नहीं हुये
— Kishan Lal (@kishan945104036) November 13, 2020
उदाहरण तो बहुत सारे हैं
लेकिन ज्वलंत उदाहरण
अनुदेशक जो कि बेसिक शिक्षा में कार्यरत है और आपके टि्वटर आईडी के माध्यम से 17000 मानदेय देने की घोषणा हुई थी जो आज तक नहीं मिला अलबत्ता उनका मानदेय डेढ़ हजार और कम भी हो गया#झूठे हो pic.twitter.com/gBdq961c9s
पवन लिखते हैं, ''सिर्फ बाते ही बोलते रहो बड़ी बड़ी.''
सिर्फ बाते ही बोलते रहो बड़ी बड़ी
— Pawan Saxena (@RealPawanSaxena) November 13, 2020
मुकेश कुमार लिखते हैं, ''खूब मजाक कर रहे हो जनता के साथ स्वामी जी.''
खूब मजाक कर रहे हो जनता के साथ स्वामी जी
— Mukesh Kumar (@MukeshK32037642) November 13, 2020
Leave Your Comment