उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे में 13 IPS अफसरों के तबादले किये हैं जिसमें 8 जिलों के कप्तान बदले गए हैं. खासतौर पर अपराध नियंत्रण में फिस्सडी साबित होने वाले पुलिस कप्तानों को किनारे कर उनके स्थान पर नए अधिकारियों को मौका दिया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 IPS अफसरों के तबादले किये हैं जिसमे 8 जिलों के कप्तान बदले गए हैं. खासतौर पर अपराध नियंत्रण में फिस्सडी साबित होने वाले पुलिस कप्तानों को किनारे कर उनके स्थान पर नए अधिकारीयों को मौका दिया गया है. #UPNews @myogioffice #thelastbreaking pic.twitter.com/tOlt9NI6Jp
— The Last Breaking (@thelastbreaking) September 11, 2020
इनके हुए तबादले
आनंद कुलकर्णी एसपी उन्नाव बनाए गए हैं वहीं हरदोई के एसपी अमित कुमार 112 मुख्यालय भेजे गए. अनुराग वत्स को हरदोई का नया एसपी बनाया गया है. राम अभिलाष त्रिपाठी एसपी सिद्धार्थनगर बनाये गए हैं. स्वप्निल ममगैन डीसीपी लखनऊ बनाये गए हैं. श्लोक कुमार एसपी रायबरेली बनाये गए हैं. नरेंद्र कुमार सिंह एसपी हमीरपुर बनाए गए.
विनोद कुमार सिंह एसपी कुशीनगर बने, रोहन पी कनय पीएसी प्रयागराज के सेनानायक बनाए गए. केशव चौधरी एसपी कानपुर देहात, विजय ढुल एसपी लखीमपुर खीरी बनाए गए.
एसपी लखीमपुर सत्येंद्र कुमार हटाए गए. सत्येंद्र कुमार को सेनानायक पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है. विनोद कुमार मिश्रा एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बने.
अपराध के मद्देनजर हुए तबादले
इन तबादलों के पीछे की वजह जिलों में बढ़ता अपराध है. अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम होने के चलते ये तबादले किये गए हैं. इसके पहले सीएम योगी दो जिलों के कप्तानों को निलंबित भी कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और अधिकारियों की तबादले की लिस्ट भी जारी हो सकती है.
लखीमपुर के एसपी भी हटे
डेढ़ महीने पहले सत्येन्द्र कुमार को लखीमपुर का एसपी बनाया गया था. बलात्कार और मर्डर के मामले को लेकर जिला चर्चा में था कि तभी पूर्व विधायक निवेंद्र कुमार मिश्र उर्फ़ मुन्ना मिश्रा की मौत के मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आई. जिसके बाद विपक्ष ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला था. इस कारण महज डेढ़ महीने में ही लखीमपुर के एसपी भी हटा दिए गए.
Leave Your Comment