×

UP NEWS: STF ने फर्जी शिक्षकों से वसूली करने वाले फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया

Manish Pandey

लखनऊ 22 Sep, 2020 05:10 pm

UP NEWS: उत्‍तर प्रदेश में अनोखा मामला सामने आया है. एक फर्जी शिक्षक दम्पत्ति दूसरे फर्जी शिक्षक से वसूली करने लगा. खुद को मानव संपदा पोर्टल का अधिकारी बनकर फर्जी शिक्षकों से वसूली करने लगा. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

गेम का मास्टरमाइंड यदुनंदन यादव खुद प्रमोद सिंह बताकर बाराबंकी के बनी-कोडर में नौकरी कर रहा था. जालसाज यदुनंदन की पत्नी श्रीलता अर्चना पांडे बनकर बाराबंकी के गदिया में नौकरी कर रही थी. 

बताया जा रहा है कि विभूति खंड में जालसाज यदुनंदन दूसरे फर्जी शिक्षक आशीष सिंह उर्फ प्रमोद यादव से वसूली करने आया था. प्रमोद यादव, आशीष सिंह बनकर गोरखपुर के बड़हलगंज में अध्यापक की नौकरी कर रहा है.

मानव संपदा पोर्टल से फर्जी शिक्षकों की सूची निकालकर ब्लैकमेल करने वाले जालसाज यदुनंदन को उसके भाई और फर्जी शिक्षक के साथ यूपी एसटीएफ ने विभूति खंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. 

इससे पहले फर्जी दस्तावेजों से सीआरपीएफ में भी भर्ती होने पर गोरखपुर के सहजनवा से गिरफ्तार कर यदुनंदन यादव को जेल भेजा जा चुका है. 

गिरफ्तार किए गए यदुनंदन यादव के पास से यूपी एसटीएफ ने 8 लाख नगदी व तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. 
 

  • \
Leave Your Comment