कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों में मतदान संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम छह बजे तक चली. 18 जिलों में जिला पंचायत सदस्य के 779, क्षेत्र पंचायत के 19,313 व ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के चयन के लिए लोग सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पहुंचे. शाम छह बजे तक मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी लोग लाइन में लगे रहे. प्रदेश में पहले चरण में 18 जिलों में कुल 71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
गोरखपुर के सरदार नगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बघाड़ में बूथ संख्या-तीन पर तैनात पीठासीन अघिकारी मोहम्मद आरिफ खां की हार्ट अटैक से मौत हो गई. कुशीनगर, सेवरही के परसा ऊर्फ सिरसिया निवासी मोहम्मद आरिफ लोक निर्माण विभाग में तैनात थे.
मतदान प्रक्रिया के लिए 18 जिलों में 51,176 केंद्र बनाए गए थे, जहां 3,16,46,162 मतदान 'गांव की सरकार' के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में 2,99,012 उम्मीदवारों की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद हो गई. चुनाव चार चरणों में होने हैं. परिणाम दो मई को आएंगे.
रामपुर जिले की तहसील बिलासपुर की ग्राम पंचायत बलखेड़ा में पीठासीन अधिकारी ने एक व्यक्ति के पास से कई पर्चियां पकड़ लीं. हालांकि पुलिस ने बाद में पर्चियां लेकर वहीं फेंक दीं और मामले को रफा-दफा कर दिया. जिस पर प्रत्याशी इनकार खां ने बूथ पर हंगामा किया और फर्जी वोटिंग होने का आरोप लगाया साथ ही इसकी शिकायत डीएम और चुनाव आयोग से करने की बात कही.
कानपुर में बिधनू ब्लॉक पिपरगवां गांव में एक प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों ने बूथ नंबर 186 पर पीठासीन अधिकारी व कर्मियों से मारपीट की और मतपेटी में पानी डाल दिया. इससे करीब एक घंटे वोटिंग ठप रही. तब तक 227 वोट पड़ चुके थे. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
जौनपुर में बदलापुर के रूपचंद्रपुर ग्राम पंचायत में बूथ संख्या 223 और 224 पर फर्जी वोट डालने को लेकर दो ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें चार घायल हुए हैं.
बरेली में नबाबगंज तहसील के गांव जगराजपुर में एक प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह 'ईंट' बैलेट पेपर में नहीं है. उसकी जगह पर उसके नाम के आगे चकिया निशान था, जो एक अन्य प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह था. प्रत्यशियों ने हंगामा किया जिससे मतदान करीब दो घंटे से ज्यादा देर तक प्रभावित रहा. सेक्टर मजिस्ट्रेट के समझने के बाद ही चुनाव दोबारा शुरू हुआ. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि कुछ ही देर में नए परिवर्तित मतपत्र मिल जाएंगे और किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
महोबा में जिला पंचायत की जैतपुर सीट के बूथ 11 और 12 में एजेंट न बनाए जाने से नाराज निर्दलीय प्रत्याशी आरती अरविंद नायक और उनके समर्थकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. तहसीलदार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.
Leave Your Comment