×

अब तक नहीं आया UP सब-इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन, युवाओं ने चलाया ट्विटर कैंपेन

Archit Gupta

लखनऊ 12 Dec, 2020 05:44 pm

उत्तर प्रदेश के युवा सब-इंस्पेक्टर भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर के 9400 पदों पर भर्ती की घोषणा हुई थी, जिसका नोटिफिकेशन अब तक नहीं आया है. छात्र काफी समय से नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कई बार नोटिफिकेशन जल्द जारी करने का दावा किया जा चुका है. हालांकि अभी तक न ही कोई नोटिफिकेशन आया है और न ही अब भर्ती को लेकर कोई खबर आ रही है. 

ऐसे में सब-इंस्पेक्टर की तैयार कर रहे युवा काफी निराश और परेशान हैं. छात्रों ने शनिवार को नोटिफिकेशन की मांग करते हुए ट्विटर पर ट्रेंड चलाया. #publish_upsi_notification ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ 1 लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. 

ट्विटर पर आशुतोष सिंह लिखते हैं, ''यूपी पुलिस भर्ती 3 सालों से केवल अखबारों में आ रही है. एग्जाम डेट के साथ नोटिफिकेशन जारी करें.''

नीलांशु यादव लिखते हैं, ''प्रिय सरकार, छात्र आपसे दया चाहते हैं, दान नहीं. हम भिखारी नहीं है, हम अपने अधिकार के अलावा कुछ नहीं चाहते. भाषण नही अब रोज़गार चाहिए.''

आकाश लिखते हैं, ''UP SI के उम्मीदवार 2018 से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार ने छात्रों को लॉलीपॉप देने के अलावा कुछ नहीं किया है, इस बार नो लॉलीपॉप प्लीज.''

यह भी पढ़ें: ICSI CS के छात्रों ने छेड़ा आंदोलन, कहा- कोरोना को ध्यान में रख कर 2 फेज में कराया जाए एग्जाम..

इसके अलावा छात्र Memes शेयर कर विरोध जता रहे हैं...

Leave Your Comment