×

उपचुनाव को लेकर यूपी पुलिस हुई अलर्ट

Abhishek Rastogi

लखनऊ 22 Oct, 2020 04:13 pm

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव और बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. बिहार में शराब पूरी तरह से बैन है. ऐसे में यूपी से बिहार में अवैध शराब की सप्लाई हो सकती है जिससे वहां पर चुनाव प्रभावित हो सकता है. इस आशंका के तहत यूपी के 7 जनपदों से सटी बिहार की सभी सीमाओं पर खास चौकसी बढ़ा दी गई है. 

यूपी और बिहार चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए डीजीपी ने एडीजी गोरखपुर और एडीजी वाराणसी को नोडल अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी है. ये अफसर बिहार पुलिस के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और साथ मिलकर खास रणनीति के तहत काम कर रहे है. 

शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम भी मुस्तैद की गई है. इसके साथ ही चुनाव में अवैध शराब के साथ असलहों का इस्तेमाल न हो सके, लिहाजा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डीएम और एसएसपी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो हर हाल में असलहों को जमा कराएं. 

  • \
Leave Your Comment