यूपी पुलिस ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जाट नेता चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी की पिटाई कर दी. जयंत आज हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. जिस समय उनपर लाठियां बरसाई गई उस समय वो पत्रकारों से बात कर रहे थें. पुलिस ने जिस बेरहमी से वहां मौजूद पत्रकारों और लोगों पर लाठियां बरसाई उसकी सभी निंदा कर रहे हैं.
यूपी पुलिस ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जाट नेता चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी की बेरहमी से पिटाई कर दी. जयंत आज हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. #HathrasCase @jayantrld #RLD #TheLastBreaking https://t.co/1BHsqtiPT8
— The Last Breaking (@thelastbreaking) October 4, 2020
इस घटना पर यूपी पुलिस ने सफाई दी है. यूपी पुलिस ने अपनी सफाई में कुछ और बात कही है. यूपी पुलिस के DY SP देव आनंद ने कहा, 'वहां धारा 144 लागू है और हर पॉलिटिकल पार्टी से सिर्फ 5 लोग अंदर जा रहे थे. RLD और सपा से 5 लोगों का डेलीगेशन जा चुका था. हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग के पास खड़े थे. तभी किसी ने एक महिला कांस्टेबल को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की. हमने जब रोकना चाहा तो पथराव किया गया जिसमें हमारे कुछ साथी चोटिल हुए. इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.'
यूपी पुलिस का बयान अपनी जगह है लेकिन जो वीडियो सामने आए हैं उसमें कोई पत्थर फेंक रहा हो ऐसा दृश्य शायद ही है. जयंत चौधरी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया से बात कर रहे थें तभी पुलिस ने लाठी बरसानी शुरू कर दी.
इस घटना का वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी ने लिखा है, 'अगर आपका लाठी चलाने का हक है, मेरा अपने लोगों के साथ खड़े होने का हक है! खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मज़बूत होगा! 8 अक्टूबर को मुज़फ़्फ़रनगर में मिलेंगे!'
अगर आपका लाठी चलाने का हक है
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) October 4, 2020
मेरा अपने लोगों के साथ खड़े होने का हक है!
खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मज़बूत होगा!
8 अक्टूबर को मुज़फ़्फ़रनगर में मिलेंगे!#लोकतंत्र_बचाओ pic.twitter.com/LWo0aYqbL2
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है. अपने ट्वीटर पोस्ट में प्रियंका ने लिखा, 'राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर यूपी पुलिस द्वारा किया गया ये व्यवहार बहुत ही निंदनीय है. विपक्षी नेताओं पर इस तरह की हिंसा? ये यूपी सरकार के अहंकार और सरकार के अराजक हो जाने का सूचक है. शायद ये भूल गए हैं कि हमारा देश एक लोकतंत्र है. जनता इन्हें ये याद दिलाएगी.'
राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर यूपी पुलिस द्वारा किया गया ये व्यवहार बहुत ही निंदनीय है। विपक्षी नेताओं पर इस तरह की हिंसा?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 4, 2020
ये यूपी सरकार के अहंकार और सरकार के अराजक हो जाने का सूचक है। शायद ये भूल गए हैं कि हमारा देश एक लोकतंत्र है। जनता इन्हें ये याद दिलाएगी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी पर पुलिस द्वारा लाठी बरसाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है. अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता श्री जयंत चौधरी पर शासन, प्रशासन और पुलिस का लाठीचार्ज घोर निंदनीय है. सरकार दंभ छोड़ उन्हें तत्काल सुरक्षा दे.
हाथरस में बलात्कार की शिकार मृतका के परिवार से मिलने गये राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता श्री जयंत चौधरी पर शासन, प्रशासन और पुलिस का लाठीचार्ज घोर निंदनीय है. सरकार दंभ छोड़ उन्हें तत्काल सुरक्षा दे. @RLDparty#Rape#Hathras#HathrasCase#NoMoreBJP#नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 4, 2020
उधर हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात पर भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि मैं परिवार के लिए 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा चाहता हूं. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा, 'जब कंगना रनौत को सुरक्षा मिल सकती है तो पीड़ित परिवार को क्यों नहीं. परिवार यहां सुरक्षित नहीं है. मैं इन्हें अपने घर ले जाऊंगा. वो अथॉरिटी दें मैं करुंगा सुरक्षा.'
#BhimArmy #chief Chandrashekhar Azad on his way to #Hathras to meet the kin of alleged rape victim, who died at Safdarjung hospital on September 29. #HathrasHorrorShocksIndia pic.twitter.com/G2NMZ9WDnk
— Anuja Jaiswal (@Anuja_Jaiswal11) October 4, 2020
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से कहा, 'इस सरकार में जिस तरह से सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है, हमने सब देखा है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए. उनके संज्ञान में सारा मुकदमा चलना चाहिए.'
उधर पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा कि बीजेपी अपने प्रशासित राज्यों में दलितों के खिलाफ काम कर रही है. ममता ने लिखा, 'कर रही जो दलितों का सर्वनाश, उस भाजपा का होगा सत्यानाश.'
Dalit-oppression by BJP ruled Govts is an open secret now. The party's Anti-Dalit ideology enforces caste-based segregation even in today's day & age.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 4, 2020
Their hardships will not let @BJP4India & its leaders rest peacefully!
"कर रही जो दलितों का सर्वनाश,
उस भाजपा का होगा सत्यानाश।"
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस पीड़िता के परिवार मिले. राहुल और प्रियंका समेत कुल 5 लोगों को हाथरस में पीडि़ता के परिवार से मिलने की मंजूरी दी गई थी.
मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला और उनका दर्द समझा। मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि हम इस मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2020
UP सरकार चाह कर भी मनमानी नहीं कर पाएगी क्यूँकि अब इस देश की बेटी को इन्साफ़ दिलाने पूरा देश खड़ा है।
हाथरस की घटना की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हाथरस में 19 साल की दलित लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से @UPGovt इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2020
इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
आपको बता दें कि इस मामले में यूपी सरकार विपक्षी पार्टी के निशाने पर है और देश भर में विरोध-प्रदर्शन भी हो रहे हैं. सीएम योगी पर इस्तीफा देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दफ्तर ने ट्वीट कर सीबीआई सिफारिश की जानकरी दी.
Leave Your Comment